प्रधान ने लगाया लेखपाल पर गलत निशान देही का आरोप दिया प्रार्थना पत्र…
मोहनलालगंज मोहनलालगंज तहसील के अंतर्गत आने वाले सिसेंडी ग्राम सभा में सुलभ शौचालय के निर्माण हेतु बेसकीमती बाईपास पर स्थित प्रस्तावित गाटा संख्या 808 पर ग्राम सभा के लेखपाल एवं कानूनगो की मिलीभगत से एक सप्ताह बाद सार्वजनिक सुलभ शौचालय निर्माण हेतु चिन्हित गाटा संख्या 808 में गलत तरीके से निशान देही करने को लेकर लेखपाल और कानून गो पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए सिसेंडी ग्राम प्रधान ने उपजिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की है ।
तहसील क्षेत्र मोहनलालगंज के अंतर्गत आने वाले ग्रामसभा सिसेंडी के प्रधान अशोक वर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा सिसेंडी में सार्वजनिक सुलभ शौचालय निर्माण हेतु गाटा संख्या 808 प्रस्तावित हुई थी जो लगभग 5 बिस्वा है , जिसकी निशानदेही सिसेंडी में तैनात लेखपाल लाला राम के द्वारा 2 जुलाई को की गई थी , लेखपाल के द्वारा निशानदेही गाटा संख्या 808 पर चिन्हित भूमि पर साफ सफाई करवाई जा रही थी , लगभग 1 सप्ताह बाद तैनात लेखपाल लालाराम के द्वारा दोबारा चिन्हित निशानदेही गाटा संख्या 808 पर आकर गलत तरीके से निशान देही किया गया। आरोप है कि बगल की गाटा संख्या 807 की भूमि पूर्ण है, किन्तु फायदा पहुंचाने के लिए दोबारा निशान देही की गई । जिससे सार्वजनिक सुलभ शौचालय का निर्माण कार्य बाधित हो गया है। जिसको लेकर ग्राम प्रधान अशोक वर्मा ने उप जिलाधिकारी मोहनलालगंज को प्रार्थना पत्र दिया है ।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…