*जनपद में कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत*

*जनपद में कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत*

जिले में 185 मरीज मिले, 129 ठीक हुए, 55 एक्टिव, एक की मौत…

शाहजहांपुर। सोमवार को जिले में एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई। जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। सदर बाजार थाना क्षेत्र के पुराने एआरटीओ बाली गली निवासी के 60 बर्षीय वृद्ध को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। वह पिछले 6 दिनों से बीमार चल रहे थे। परिजनों ने उन्हें कल जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। चिकित्सकों ने उनका सैंपल लिया था। जिसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। सोमवार सुबह 9:00 बजे अचानक उनकी तबीयत खराब हुई जिसके बाद उनकी मौत हो गई। जिले में कोरोना संक्रमण से पहली मौत खबर मिलते ही स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया। वही जनपद में कोरोना संक्रमण की चपेट में 185 लोग आ चुके है। जिनमें 129 लोग उपचार के बाद ठीक होकर घर जा चुके है अभी 55 लोगों का उपचार किया जा रहा है। जिनमें आज एक ब्यक्ति की मौत हो गई।

पत्रकार सतीश चंद्र की रिपोर्ट…