*कैम्ब्रिज कॉन्वेंट ने सीबीएसी बोर्ड में लहराया परचम*

*कैम्ब्रिज कॉन्वेंट ने सीबीएसी बोर्ड में लहराया परचम*

शाहजहांपुर। सीबीएसी बोर्ड की बरहवीं कक्षा का परिणाम जैसे ही घोषित हुआ तो बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कोविड 19 की समस्या के कारण बच्चे प्रतिरक्षारत थे। लेकिन परीक्षाफल आते ही विद्यालय के डायरेक्टर, सह डायरेक्टर, शिक्षकगण एवं बच्चे अति उत्साहित एवं प्रसन्नचित्त दिखाई दे रहे थे। हर बर्ष की भाॅंति सी.बी.एस.ई. 12वीं के परिक्षा परिणाम में पुवायाॅ तहसील में प्रथम स्थान प्राप्त करके अपनी सफलता का परचम लहराया और अपने अभिभावकों एवं विद्यालय के सपनों को साकार किया। विद्यालय में अंशुमान सिंह 96.2% अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान पर रहे। इन्होंने अपनी परीक्षा की तैयारी विद्यालय के छात्रावास में रहकर डाॅयरेक्टर विपिन अग्रवाल, सह डाॅयरेक्टर रचित अग्रवाल एवं अपने शिक्षकगण के निर्देशन में की। इन्होंने दसवीं कक्षा में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया था। आदित्य राज शर्मा ने 93.8% अंक प्राप्त करके दूसरा स्थान प्राप्त किया। अनिकेत गुप्ता ने 93.6% अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय में डायरेक्टर श्री विपिन अग्रवाल जी ने सभी सफल विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर माला पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया तथा आगामी परीक्षाओं में भी सर्वोत्तम अंक प्राप्त करके अपना तथा विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया। कोरोना की महामारी के कारण केवल टापर्स छात्रों को स्कूल आने की अनुमति दी गई। शेष छात्रों को फोन द्वारा बधाई देकर उनके उज्वल भविष्य के लिए उत्साहित किया गया।

पत्रकार सतीश चंद्र की रिपोर्ट…