संत कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार योजना तहत बरेली परिच्क्षेत्र के हथकरघा उत्पादकों को प्रोत्साहित करने की तैयारी…

संत कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार योजना तहत बरेली परिच्क्षेत्र के हथकरघा उत्पादकों को प्रोत्साहित करने की तैयारी…

बरेल/उत्तर प्रदेश सोमवार को सहायक आयुक्त उद्योग,हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग बरेली परिक्षेत्र ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन के तत्वाधान में हथकरघा बुनकरों को प्रोत्साहित करने हेतु संत कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार योजना का संचालन किया जा रहा है। हथकरघा पुरस्कार योजना वर्ष 2020-21 हेतु विगत वर्षों की भाॅति परिक्षेत्र बरेली के जनपद बरेली,बदायूं,पीलीभीत तथा शाहजहांपुर के उत्कृष्ठ एवं कलात्मक हथकरघा वस्त्रों का उत्पादन करने वाले बुनकरों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बुनकरों द्वारा हथकरघा पर उत्पादित वस्त्रों का पूर्ण साइज अकिंत कर नमूने तकनीकी विवरण सहित दिनांक 15 सितंबर की सायं तक कार्यालय में आमंत्रित किये जायेंगे,जिन हथकरघा बुनकरों को विगत तीन वर्षों में पुरस्कृत किया जा चुका है उनका चयन योजनान्तर्गत नहीं किया जायेगा।

पत्रकार-इमरान खान(अरशद पठान)की रिपोर्ट…