शेरगढ़ थाना पुलिस ने ऑपरेशन बिजली के अंतर्गत, चोरी की योजना बनाते हुए तीन धरे…

शेरगढ़ थाना पुलिस ने ऑपरेशन बिजली के अंतर्गत, चोरी की योजना बनाते हुए तीन धरे…

बरेली/उत्तर प्रदेश पुलिस उप महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र बरेली व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद भर में चलाए जा रहे।अभियान ऑपरेशन बिजली के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बरेली सीओ बहेड़ी के कुशल नेतृत्व में आज थाना शेरगढ़ पुलिस द्वारा टॉप-टैन तीन अपराधियों को चोरी की योजना बनाते हुए। कस्बे के प्रतिष्ठित कश्यप सीमेंट एजेंसी के पीछे से गिरफ्तार किया गया।जिसमें मझले उर्फ मनुब्बर पुत्र हामिद व मोअज्जम पुत्र हामिद निवासी मोहल्ला इस्लामपुर कस्बा व थाना शेरगढ़ जनपद बरेली तथा राजकुमार पुत्र मनोहर लाल नि0 मोहल्ला ब्रह्मनन कस्बा व थाना शेरगढ़ जनपद बरेली। जिनके खिलाफ थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 110/20 धारा 398/401 IPC व राजकुमार के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 111/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट जिसके कब्जे से एक 12 बोर का नाजायज तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।तथा मंझले उर्फ मनुब्बर व मुअज्जम पुत्र हामिद निवासी मौ0 इस्लामपुर कस्बा थाना शेरगढ़ जिला बरेली के कब्जे से एक -एक नाजायज चाकू बरामद हुआ।जिससे उनके खिलाफ मु0अ0सं0 112/20 व 113/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किए गए।शेरगढ़ थाना पुलिस द्वारा सभी अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया किया गया।

पत्रकार-इमरान खान(अरशद पठान) की रिपोर्ट…