मकान की जमीन पर कब्जे के प्रयास में विधवा व बेटों पर हमला…
पुलिस दोनों पक्षों के लोगों को ले गई थाने…
अम्बेडकरनगर। अहिरौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोपालपुर चौधरी में मिट्टी की कच्ची दीवाल बरसात में गिर जाने से रंजिशन हुई मारपीट। एक सप्ताह पूर्व बरसात के कारण प्रभावती मिश्रा पत्नी स्वर्गीय सूर्यनारायण मिश्र का पुस्तैनी मकान जो मिट्टी का था, तेज बरसात होने के कारण आधा मकान गिर गया था। पड़ोसी के मकान को नुकसान न पहुंचे, इसलिए 4 दिन पूर्व जेसीबी मशीन से मकान के बाकी बचे हिस्से को गिरा दिया गया।
मकान के पूर्ण रूप से गिरने के बाद मौके का फायदा उठाकर गावँ के ही विष्णु मिश्र ने अपने दो पुत्रों व पत्नी रीता देवी, कनक किशोर उर्फ़ विवेक और कुँवर किशोर उर्फ़ विमल के साथ मिलकर प्राथिनी के घर से नाली निकालने का बहाना लेकर अपने घर का जबरन दरवाजा खोल दिया और गिरे हुए घर के भाग पर कब्जा करने का प्रयास किया तथा मकान की मिट्टी को उठाकर कर ले जाने लगे तो प्रभावती ने आपत्ति की जिस बात को लेकर प्रभावती को इन सब लोगों ने मिलकर मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। शोर सुनकर घर में सो रहे प्रभावती के दोनों लड़के कुलदीप व प्रदीप अपनी माँ को बचाने के लिए दौड़े तो विपक्षियों ने उन पर भी हमला बोल दिया। मारपीट में दोनों पक्षों को काफी चोट आई।
सूचना पर मौके पर पहुंची 112 नम्बर पर तैनात पुलिसकर्मी दोनों पक्षों को थाने ले गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पत्रकार सैय्यद हैदर मेंहदी (असलम अब्बास) की रिपोर्ट, , ,