पूर्व सांसद मित्रसेन यादव की जयंती पर उन्हे याद किया गया…
“किसान, मजदूर व असहाय लोगों की आवाज उठाते थे बाबूजी”…
आलापुर (अम्बेडकरनगर)। जननायक पूर्व सांसद स्वर्गीय बाबू मित्रसेन यादव की जयंती पर उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिला पंचायत सदस्य प्रद्युम्न यादव बबलू के आवास पर राष्ट्रीय यादव सेना अम्बेडकरनगर के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अरुणेंद्र प्रताप यादव के नेतृत्व में पूर्व सांसद मित्र सेन यादव को याद किया गया और उनके विचारों को नौजवानों को बताया गया।
प्रद्युम्न यादव बबलू ने कहा कि बाबूजी ने हमेशा सेकुलर समाज की बात की और समाज के दबे कुचले असहाय कमजोर किसान मजदूर के हकों की बात की। वह कहा करते थे कि हर जाति के लोगों को न्याय दिलाने के लिए अगर तुम को जेल भी जाना पड़े तो चले जाना, जुल्म करने वाला उतना ही गुनहगार है जितना जुल्म सहने वाला,
राष्ट्रीय यादव सेना अंबेडकरनगर के जिला सचिव आशीष यादव, रामनगर ब्लॉक उपाध्यक्ष अजय यादव, रामनगर ब्लॉक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सचिन यादव, अनिल यादव, चंद्रभान यादव, नीरज यादव, वरिष्ठ सपा नेता गायक भीम लाल यादव, रंगीलाल यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
पत्रकार सैय्यद हैदर मेंहदी (असलम अब्बास) की रिपोर्ट, , ,