*परिवार सोता रहा,चोरों ने खंगाल दिया मकान*

*परिवार सोता रहा,चोरों ने खंगाल दिया मकान*

*बरेली/उत्तर प्रदेश* भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव अभयपुर में गुरुबार रात चोरों ने एक व्यक्ति के घर को खंगाल डाला। पूरा परिवार गहरी नींद में सोता रहा।और चोर घर से 17 सौ रुपये की नकदी सहित करीब तीन लाख रुपये कीमत के जेवर चोरी कर ले गए।घटना की तहरीर थाने में दे दी गई है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गृह स्वामी अकबर अली ने बताया कि वह गर्मी के चलते परिवार के साथ घर के बरामदे में सोए थे। ब्रह्स्पतिबार की रात चोर छत के रस्ते जीने से उतर कर घर में घुसे और कमरे को खोलकर उसमें रखे संदूक और अलमारी के ताले तोड़ डाले।चोर घर मेें रखे 17 सौ रुपये एक मांग पट्टी सोने की,एक जोड़ी झुमकी,गले का हार सोने का,एक जोड़ी कंगन,सोने के पेंडिल दो नग,दो सोने की अंगूठी, बेसर,सोने के,दो जोड़ी जेबरी, एक जोड़ी सोने की मांग पट्टी,दो जोड़ी चांदी की पायल,आठ अंगूठी चांदी की सहित लगभग 3 लाख रुपये का सामान चोरी कर ले गए। पीड़ित ने बताया कि उसके पुत्र की शादी हुए अभी एक बर्ष ही हुआ है। घटना का पता दिन निकलने पर जागने पर लगा। गौरतलब है कि डेढ़ माह पूर्व भी चोरों ने एक अन्य गाँव में भी इसी तरह एक रिटायर फौजी के यहाँ चोरी की थी जहां से तीस हजार रुपये की नकदी सहित सोने चांदी के जेबरात चोरी कर लिया था।अभी तक पुलिस इस घटना का खुलासा नहीं कर सकी हैं
*पत्रकार-इमरान खान (अरशद पठान) की रिपोर्ट*