*बारिश में कच्चे मकान में रह रहा परिवार डर के मारे नहीं सो पाता पूरी रात*

*बारिश में कच्चे मकान में रह रहा परिवार डर के मारे नहीं सो पाता पूरी रात*

*बरेली/उत्तर प्रदेश* क्योलड़िया बरसात कुछ लोगों के लिये राहत लेकर आयी है।तो गांव के गरीब लोगों के लिये मुसीबत लेकर भी आई है।आलम ये है बरसात के मौसम में भदपुरा के गांव मुड़िया जगरूप गांव के रहने वाले कीरतराम और ज्योतजगीर गांव की रहने वाली अनीशा बानों का परिवार पूरी रात डर के मारे सो नहीं पाता है।उन्हें बरसात में अपने कच्चे मकान के गिरने की आशंका सोने नहीं देती। दोनों परिवार आवास को ब्लॉक अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन सिस्टम में उनकी कोई सुनने वाला नहीं है।जिला पंचायत सदस्य ने अधिकारियों से उन्हें प्रधानमंत्री आवास दिलाने का आश्वासन दिया है।
भदपुरा ब्लाक की ग्राम पंचायत मुड़िया जगरूप के रहने वाले कीरतराम का परिवार बेहद गरीब है।उनके पास रहने को कच्ची दीवारों की टूटी खपरैल है। जोकि बरसात में जर्जर होकर गिरने की हालत में है।यही हाल ज्योतजगीर के रहने वाले अब्दुल रशीद का है। उनका भी घर कच्चा बना हुआ है। दोनों परिवार पात्रता की श्रेणी में होते हुए भी पिछले कई साल से गांव के प्रधान और ब्लाक अधिकारियों से आवास के लिये गुहार लगा रहे हैं। लेकिन सिस्टम में बैठे लोग उनकी नहीं सुनते। नतीजन आज तक उनका आवास नहीं बना।अब जबसे बरसात शुरू हुई है तबसे दोनों परिवारों को चिंता लगी रहती है। वह पूरी रात चैन से सो नहीं पाते। क्योंकि कच्चा घर कब ढह जाये कहा नहीं जा सकता। इसी चिंता को लेकर दोनों परिवार गांव के प्रधान और ब्लाक के अधिकारियों के यहां चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन सिर्फ उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है। अपनी समस्या को लेकर वह जिला पंचायत सदस्य शशि कपूर के पास पहुँचे तो उन्होंने खंड विकास अधिकारी से गरीबों को आवास दिलाने की मांग की है।
*पत्रकार-इमरान खान(अरशद पठान) की रिपोर्ट*