स्वाले नगर स्थित हज़रत मोती मियां की दरगाह पर चोरों ने किया हाथ साफ…
किला थाना क्षेत्र के आनन्द बिहारी कालोनी स्थित दरगाह मोती मियाँ पर हज़रत कोड़ा शाह मियाँ के मज़ार की गुल्लक का ताला तोड़कर चोरों ने रुपये चोरी कर लिए।चोरो ने हुजरे का ताला तोड़ने की भी कोशिश की पर ताला न तोड़ पाये।मज़ार पर सुबह चार बजे हाज़री देने आये स्थानिए निवासी यासीन खान ने देखा।कि मज़ार का गेट खुला हुआ हैं और मज़ार पर रखी गुल्लक का ताला टूटा हुआ था। और रुपये गायब थे।हुजरे के दरवाजे पर लगे ताले पर भी तोड़ने के निशान थे उसे भी तोड़ने की कोशिश की।ये सब देखने के बाद खानकाहे निज़ामिया के सज्जादानशीन पाशा मियां निज़ामी को फोन पर सूचना दी गई कि दरगाह पर चोरी हो गई है। फिर हज़रत पाशा मियां खानकाह पहुँचे और देखा कि चोरी हो चुकी हैं देर रात चोरी की वारदात को चोरों ने अंजाम दिया।समाजसेवी पम्मी वारसी और अहमद खान टीटू भी मौके पर पहुँचे।किला इस्पेक्टर मनोज कुमार को भी सूचना दी गई।किला इस्पेक्टर मनोज कुमार और चौकी प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे और मौका मुआयना किया,तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की हैं इस्पेक्टर किला ने कार्यवाही का आश्वासन दिया हैं।
पत्रकार इमरान खान(अरशद पठान) की रिपोर्ट…