रात भर दरवाजे पर पड़ा रहा शव, परिवार वालों को लगा नशे में है…
बरेली/उत्तर प्रदेश परिवार वालों की अनदेखी में व्यक्ति की मौत। रात भर दरवाजे के बाहर पड़ा रहा शव। मौहल्ला अंसारी शाही रोड शिव ज्ञान स्कूल की गली में रात भर पड़ा रहा शव। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि रात साढ़े सात बजे से घर के बाहर दरवाजे पर पढ़ा हुआ था। सुबह इंतजार देखते देखते मुहल्ले वालों ने उसके उठा कर उसके घर भेज दिया।शाथ ही बताया कि वह रोज पूरे दिन शराब पीता था।रात में आकर घरवालों से झगड़े गाली गलौज करता था इस कारण घर वालों ने सोचा कि शराब पीकर आया है नशे में जब नशा उतर जाएगा तो खुद ही घर आ जाएगा ।लेकिन उसने रात में ही दम तोड़ दिया और रात भर गेट के बाहर पड़ा रहा मृतक का नाम नेमपाल उम्र 35 वर्ष अपने पीछे वो पुत्र बॉबी और पत्नी को छोड़ गया है। कस्बे में रात को गश्त करने वाली पुलिस भी कोई भनक नहीं लगी कि मेन रोड पर बीस कदम की दूरी पर गली में शव पड़ा है। परिवार वाले थोड़ी बहुत देखभाल करते तो शायद कोई उम्मीद रह जाती।कस्बे में नशे की इतनी लत बढ़ गई है।कि व्यक्ति का कोई ठिकाना नहीं एक हफ्ते पहले रामलीला मैदान में पूरे दिन एक व्यक्ति का शव पड़ा रहा।शाम छः बजे पुलिस को सूचना पहुंची। यदि कस्बे में स्मैक सुल्फा अवैध शराब तस्करी आदि नशीले पदार्थों पर काबू नहीं पाया गया तो आने वाले समय में कितनी मौतें होंगी अंदाजा नहीं लगाया जा सकता।
पत्रकार-इमरान खान(अरशद पठान) की रिपोर्ट…