बरेली में झमाझम बारिश में सड़को और मोहल्लों में हुआ जलभराव…

बरेली में झमाझम बारिश में सड़को और मोहल्लों में हुआ जलभराव…

बरेली/उत्तर प्रदेश:- आज की बारिश ने बिहारीपुर,सौदागरान, दरगाह आला हज़रत की सड़क,मलूकपुर,बजरिया, नाला रोड़,जुगगन की गली,कुँवरपुर, जसौली,सिटी रोड़ और सुभाष नगर की पुलिया,पुरवा बब्बन खां बस्ती के अलावा आसपास की सड़कें जलमग्न हो गई।जलभराव की वजह से राहगीरों को आने जाने परेशनियों का सामना करना पड़ा।इन इलाकों में जलभराव की समस्या काफ़ी लम्बे समय से बनी हुई हैं।नगर निगम प्रशासन को कई बार अवगत कराया गया।परन्तु समस्या से आज तक यहाँ के बाशिंदों को राहत न मिल सकी।मलूकपुर नाला की दुकानों में 3 फिट बारिश का पानी घुसा गया दुकानदारों का हज़ारो का नुक्सान हुआ वही मोहल्ला आज़मनगर कबूतर चौक के सामने सीवर लाइन डालने के लिये सड़क खोदी गई थी।कई दिनों से सड़क खुदी पड़ी हैं जिसमे बारिश का पानी भर गया हैं लोगो को समस्याओ का सामना करना पड़ रहा हैं लोग गिर कर चुटैल हो रहे हैं लोगो में गुस्सा बना हुआ हैं।बारिश के दिनों में जल्द से जल्द इस कार्य को मुकम्मल किया जाए।जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने कहा कि बारिश के दिनों में इन इलाको में जलभराव की समस्या जटिल हैं।नगर निगम को जल्द ही जलभराव न हो इसके लिये नाले नालियों और सीवरलाइन की सफाई कराने की ज़रूरत हैं।जसौली स्थित टक्कर की पुलिया से ही इन इलाकों की जल निकासी का रास्ता हैं यदि इस टक्कर की पुलिया के जलनिकासी के रास्ते को बेहतर करके बनवा दिया जाये तो जलभराव की समस्या से छुटकारा मिल सकता हैं।हम नगर निगम से मांग करते हैं जलभराव की समस्या से लोगो को राहत देने के लिये सर्वे कराकर समस्या से निजात दिलाये।सुभाषनगर पुलिया जलभराव की समस्या से निजात दी जाये।आज़मनगर में सीवरलाइन का काम जल्द से जल्द पूरा हो।

पत्रकार इमरान खान (अरशद पठान) की रिपोर्ट…