अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने किया वृक्षारोपण…

अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने किया वृक्षारोपण…

अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने किया वृक्षारोपण उत्तर प्रदेश मथुरा : ( महेश शर्मा ) गुरु पूर्णिमा के पावनपर्व पर देर शाम अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के प्रदेशाध्यक्ष मथुरा महानगर युवा ईकाई के तत्वावधान में यमुनामिशन पर वृक्षारोपण किया गया । वृक्षों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है । वृक्षों को ही गुरु मानकर ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों ने हर महीने वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया ।इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने बताया कि हमको अपने जीवन में अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए । महानगर अध्यक्ष अर्जुन पंडित (निकुंज) ने कहा कि एक वृक्ष दस पुत्रों के बराबर माना गया है युवा महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि कोरोना संकटकाल में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए वृक्ष बहुत जरूरी हैं । महिला प्रकोष्ठ महानगर महासचिव सरोज गोला ने कहा सभी महिलाएं अपने बच्चों को पर्यावरण के लिए प्रेरित करें और बच्चों से कहें वह अधिक से अधिक अपने आसपास लगाएं l ट्रस्ट के राष्ट्रीय महामंत्री हृदयेश सिंह ने विडियो कॉल के माध्यम से कहा कि वृक्ष प्रकृति का सन्तुलन बनाए रखने में सहायक होते हैं और जीवन में हर मनुष्य को कम से कम दस वृक्ष जरूर लगाने का संकल्प किया आज लगाया गया पौधा कल वृक्ष बनता है जो आने वाली पीढ़ियों को फायदा देता है। पेड़ हमे क्या कुछ नही देते है, हवा, पानी, भोजन, लकड़ी, चारा जैसी बहुमूल्य चीजे मनुष्य जाति को प्रदान करते है। तथा लकड़ी के रुप में ईंधन पेड़ पौधे ही देते है। जीवो के द्वारा छोड़ी गई कार्बन डाइऑक्साइड को ग्रहण करके पेड़ पौधे प्राणवायु ऑक्सीजन छोड़ते है। ये हमे इतना कुछ देते है लेकिन बदले में हमसे कुछ भी नही लेते है। मनुष्य को अब जागरूक हो कर इनकी रक्षा करनी चाहिए । इस अवसर पर रवी शास्त्री, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष पण्डित तरसेम वत्स, संजय गुप्ता,अनूप चतुर्वेदी, गणेश पाल, आदि सभी ने लोगों से आह्वान किया कि जनहित में वृक्षारोपण अवश्य करें । इस अवसर पर हेमंत अग्रवाल, पूनम चौधरी, लोकेश अग्रवाल ,राकेश कुमार , नीरज चौधरी, वेदवीर सिंह पुस्पेन्द्र सिंह , दिनेश, सुदर्शन सिंह राजन, सत्यम कुमार , उज्जवल, पिन्कू, मौनू आदि उपस्थित रहे । धरती की अब यही पुकार ” हरा भरा हो मेरा संसार।

पत्रकार ह्रदयेश सिंह की रिपोर्ट…