एसआरएमएस सीईटी के तीन विद्यार्थियों को सम्मान…
मिसरा फातिमा
हफ़ज़ा ख़ान
हर्षिता मौर्या
बरेलीः डा.एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल विश्वविद्यालय की ओर से उसके स्थापना दिवस पर प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाता है। इसमें विश्वविद्यालय स्तर पर प्रथम और द्वितीय स्थान हासिल करने वाले हर ब्रांच के दो-दो प्रतिभाशाली विद्यार्थी चुने जाते हैं। जो एकेटीयू के संबद्ध महाविद्यालयों के हों।
बरेली स्थित एसआरएमएस कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नालॉजी (सीईटी) के तीन विद्यार्थियों ने इस बार विश्वविद्यालय स्तर पर स्थान हासिल कर यह गौरव हासिल किया है।यह जानकारी एसआर एमएस सीईटी के डीन प्रोफेसर प्रभाकर गुप्ता ने दी।उन्होंने बताया कि इन विद्यार्थियों में बीफार्म में 9.69 सीजीपीए हासिल करने वाली हफजा खान,आईटी में 9.92 सीजीपीए हासिल करने वाली मिफरा फात्मा हैं। इन दोनों ने अपनी -अपनी ब्रांच में एकेटीयू विश्वविद्यालय में पहला स्थान हासिल किया है।सीएस ब्रांच में 9.92 सीजीपीए अंक हासिल करने वाली हर्षिता मौर्या तीसरी विद्यार्थी हैं जिन्होंने,एकेटीयू विवि में अपनी ब्रांच में दूसरा स्थान हासिल कर एसआरएमएस का नाम रौशन किया है।तीनों विद्यार्थियों को विवि की ओर से नकद धनराशि प्रदान की जाएगी।जो सीधे उनके बैंक एकाउंट में ट्रांसफर होगी। विद्यार्थियों का चयन 2018-19 के परीक्षा परिणाम के आधार पर किया गया है।एसआरएमएस ट्रस्ट के चेयरमैन देव मूर्ति ने इस उपलब्धि पर तीनों छात्राओं को बधाई दी और इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
पत्रकार इमरान खान (अरशद पठान) की रिपोर्ट…