*सर्वहित व्यापार मंडल ने दी कानपुर में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि*
*लखनऊ/उत्तर प्रदेश* सर्वहित व्यापार मंडल ने रहीम नगर चौराहे (लखनऊ ) पर कानपुर में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी,व्यापरियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शहीद पुलिसकर्मियों के चित्र के सामने मोमबत्ती जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।व्यापारियों ने 2 मिनट का मौन रख कर शहीद पुलिसकर्मियों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की और भगवान से प्रार्थना की कि उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे।
सर्वहित व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार यादव ने प्रदेश सरकार से मांग की कि इन अपराधियों के खिलाफ कानूनी करवाई न कर इन्हें पकड़कर चौराहे पर इनका सर कलम किया जाये , जिससे
अपराधियों में भय व्यापत हो और दोबारा कोई अपराधी इस तरह की घटना करने की भी न सोच सके।
इस मौके पर वरिष्ठ व्यापारी नेता अफज़ल अहमद, राहुल वर्मा, , आशुतोष पाठक , विपिन मौर्य , गुफरान अहमद , मोहम्मद महमूद , अजय वर्मा ,सौरभ गुप्ता , राहुल यादव , अजय सिंह ,संतोष वर्मा , शेखर दुबे , अश्वनी मिश्रा, सनी सिंह , विराट सिंह , सागर यादव , मोहम्मद मुन्ना , मोहम्मद मुशीर , संदीप यादव,अलाउद्दीन मौजूद रहे।