महिला व उसके परिवार पर दबंगों ने किया हमला पीड़ित महिला पहुंची थाने…
गोसाईगंज गोसाईगंज थाने के घुसकर ग्राम सभा में कुत्ते द्वारा मुर्गी फार्म में मुर्गी खाने व मुर्गी को जख्मी करने पर मुर्गी फार्म के मालिक को आई गुस्सा दलित परिवार के लिए काल बन गया ग्राम सभा घुसकर में इसी खुन्नस में मुर्गी फार्म के मालिक अपने साथियों के साथ जाबिर सोनू आबिद उस्मान उबेद आदि ने। कुत्ते की मालिक केशकुमारी। पत्नी सजीवन निवासी घुसकर के घर पर धावा बोल दिया केश कुमारी व केश कुमारी के लड़के को दबंग गाली देते हुए लात घुसा लाठी-डंडों से मारना पीटना चालू कर दिया लड़ाई में बचाने आई देवरानी रुचि को भी गाली दी और मारना पीटना जारी रखा मारने से पीड़ित पक्ष के लोगों को गंभीर चोटें आई हैं वही गोसाईगंज थाना अध्यक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला द्वारा तहरीर दिए जाने पर दबंग जाबिर सोनू आबिद उस्मान उबेद निवासी घुसकर पर भारतीय दंड संहिता अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…