सभासद ने रुकवाया सड़क के गड्ढा भरान का कार्य…
खटीमा/उत्तराखंड:- वार्ड नं 20 के सभासद महेश राणा ने कंजाबाग विछुवा सड़क के गड्ढो का पटान रुकवा दिया।सभासद का आरोप है कि गड्ढे भरने के लिए न केवल मिट्टी सड़क के किनारे से खोदी जा रही थी बल्कि मिटटी के साथ ही घरों का फैंकने के रखा गया कूड़ा भी सड़क में दबाया जा रहा था इसके अलावा गड्ढो में डाले गए पत्थरो को रोलर की बजाय जे सी बी से दबवाया जा रहा था जिससे बिना दबे ये पत्थर लोगों को चोटिल कर सकते हैं राणा ने ऐलान किया है कि वे गुणवत्ता विहीन कार्य नही होने देंगे।
पत्रकार मुस्तकीम मलिक की रिपोर्ट…