इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल सरकार से यह मांग करती है की…
सरकार चौदह दिन का संपूर्ण लॉकडाउन लगाए- मौलाना तौकीर रजा खान…
बरेली/उत्तर प्रदेश शुक्रवार को ऑल इंडिया इत्तेहादे मिल्लत कौंसिल कौंसिल के सभी पदाधिकारीयों की दरगाह आला हज़रत पर नबीर ए आला हज़रत व आई एम सी प्रमुख मौलाना तौक़ीर रज़ा खान के निवास पर मौलाना तौक़ीर रज़ा खान की अध्यक्षता मे सोशल डिस्टन्सिंग का पूरा पालन करते हुए एक मीटिंग संम्पन हुई।जिसमे तेज़ी से उत्तर प्रदेश मे करोना के फैलने पर चिन्ता व्यक्त की गई।और पदाधिकारियों की राय से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ से मांग की गई।कि उत्तर प्रदेश मे पूर्ण रूप से कम से कम पंद्रह दिन का सम्पूर्ण लॉकडाउन लागू किया जाये। अन्यथा जो आज उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या मे कोरोना पॉजिटिव निकल रहे हैँ।अगर सावधानी ना बरती गई तो कोरोना पॉजिटिव की संख्या बड़े रूप मे फैलने का अंदेशा है।इस लिए कम से कम 14 दिन का पूर्ण लॉकडाउन पूरे उत्तर प्रदेश मे तत्काल प्रभाव से लागू किया जाये।और आगे बोलते हुए मौलाना ने कहा कि स्वास्थ व्यवस्था मे योगी शासन को तुरंत सुधार करना चाहिए।आये दिनों मरीज़ो की वीडियो तेज़ी से वायरल हो रही हैँ।जिसमे वो कह रहे हैँ कि उन्हें सही इलाज बिलकुल भी नहीं मिल पर रहा है। और इस अवधि में गरीबो के खानपान के लिए इस लॉकडाउन में उन्हें चिन्हित करके उनके अकाउंट मे सीधे पैसे भेज कर उन गरीबो की मदद की जाय| मीटिंग मे मुख्य रूप से डॉ नफीस खान,नदीम खान,इफ्तिखार कुरैशी,अफ़ज़ल बेग,शमशाद प्रधान,हाफ़िज़ शराफत,हाजी इक़बाल,फरहान रज़ा खान, चौधरी रशीद,परवेज़ यार खान नोमान रज़ा खान,शहज़ाद पठान नियाज़ी,रहबर अंसारी, रिज़वान अंसारी, इमरान रज़ा खान, मोहसिन पठान आदि मौजूद रहे।
पत्रकार इमरान खान (अरशद पठान) की रिपोर्ट…