अनाधिकृत रूप से संचालित वाहनों पर कार्रवाई की जाए- डीएम…
इटावा/उत्तर प्रदेश-: ओवर लोडिंग करने वाले वाहनों, अनाधिकृत रूप से संचालित वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने, मुख्य मार्गो पर सड़कों के किनारे अवैध रूप से एकत्र की जा रही गिट्टी, मौरंग का सर्वे कर अतिक्रमण हटवाये जाने, दुर्घटना में घायल, पीड़ित व्यक्तियों की मदद करने वाले गुडस सेमेरिटन को पुरूस्कृत किये जाने, बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चालको, बिना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहन चालको के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने, सड़कों पर गढ्ढा ठीक कराये जाने, सर्विस लेन पर पानी निकलने वाले अवरूद्ध छेदों की सफाई कराये जाने, एनएच रोड पर कार्य प्रारंभ करने से पूर्व पुलिस को सूचना उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये।
यह निर्देश डीएम जेबी सिंह ने विकास भवन के आडीटोरियम सभागार में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में गुरूवार को दिये। उन्होेने समीक्षा में पाया कि सार्वजनिक सेवायान में मिलने वाली दुर्घटना में सहायता रािश के जिले में 13 प्रकरण लम्बित है इस पर उन्होने एक माह में निस्तारित किये जाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि दुपहिया, चार पहिया वाहन चालको से ट्रैफिक नियमों का पालन कराया जाये, चार पहिया वाहन चालक गाड़ी चलाते समय सीटबेल्ट का व दुपहिया वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें, वाहन चलाते समय इयरफोन, मोबाइल फोन कान में लगाकर वाहन न चलायें। इस अवसर पर एडीएम वि.रा. जीपी श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट उमेश मिश्रा, एसडीएम सदर सिद्धार्थ, एआरटीओ उमाशंकर यादव, पीटीओ एके जैसल, एसडीएम भरथना इन्द्रजीत सिंह, जसवन्तनगर ज्योत्सना बन्धु, सीओ सिटी वैभव पांडेय, एडीआईओएस डा. मुकेश यादव, रामकुमार सिद्धार्थ, जिला समन्यक सर्वशिक्षा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…