स्कूल बना अराजकतत्वों का अड्डा, डीएम से लगाई गुहार…
इटावा/उत्तर प्रदेश: शहर के मोहल्ला बैरून टोला हिन्दू गली में स्थित सरकारी स्कूल के भवन को एक सम्प्रदाय विशेष के असामाजिकतत्वों द्वारा अराजकता का अड्डा बना दिया। जाने से आजिज अनुसूचित समाज के हिन्दू परिवारों ने प्रशासन को दिये ज्ञापन में उन अवांछित असामाजिकतत्वों से सुरक्षा की गुहार की है।
राष्ट्रीय हिन्दू दलित समिति अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजा भईया के नेतृत्व में दिये गए ज्ञापन में कहा गया है कि मोहल्ले के छुट्टियों व लॉकडाउन में बन्द पड़े सरकारी स्कूल में आये दिन अराजकतत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। ये लोग यहां मादक पदार्थों का सेवन करके हुड़दंग करते हैं तथा आसपड़ोस में रहने वाले अनुसूचित हिन्दुओं के घरों में ताकझांक व अश्लीलता करते हैं विरोध करने पर गाली-गलौज व धमकियां देते हैं। कोरोनाकाल व लॉकडाउन में भी इस तरह की अराजकता करनेवाले तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग को लेकर मुख्यमंत्री सहित डीएम व एसएसपी आदि को ज्ञापन की प्रतियां भेजी गई हैं।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…