जिले में 8वाँ स्थान प्राप्त करने वाले मोहम्मद अमान को बधाइयों का लगा तांता…
हौसला बढ़ाने अधिवक्ता/समाज सेवी पहुंचे अमान के घर…
जहाँगीरगंज (अम्बेडकरनगर)। यूपी बोर्ड के हाई स्कूल व इंटर के कल आए रिजल्ट में फतेह मोहम्मद मेमोरियल इंटर कालेज, जहाँगीरगंज (अम्बेडकरनगर) के मोहम्मद अमान के जिले मे 8वाँ स्थान प्राप्त करने पर वरिष्ठ अधिवक्ता मोहम्मद मोईन उनकी हौसला अफ़जाई करने उनके घर पहुंचे तथा 2018 मे जिले मे 9वाँ स्थान प्राप्त करने वाले उनके बड़े भाई मोहम्मद अयान को भी बधाई दी।
अधिवक्ता मोहम्मद मोईन ने दोनों को बधाई देते हुए अच्छे मुस्तक़बिल की दुआ की। इस मौके पर दादा डॉक्टर कब्बन साहब पिता मास्टर मोहम्मद हुसैन, मोहम्मद अय्यूब ने भी उनके अच्छे मुस्तक़बिल की दुआ की।
पत्रकार असलम अब्बास की रिपोर्ट, , ,