प्रलेश यादव का समाजवादी पार्टी का आवाह्न संदेश लेकर साइकिल से गांव-गांव, घर-घर पहुंचे सपाई…

प्रलेश यादव का समाजवादी पार्टी का आवाह्न संदेश लेकर साइकिल से गांव-गांव, घर-घर पहुंचे सपाई…

लखनऊ 29 जून। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देषासुनसार ”समाजवादी पार्टी का आवाह्न” संदेश समाजवादी कार्यकर्ताओं द्वारा आज चैथे दिन भी बहुत ही सक्रियता के साथ जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। जिससे आम जनता वर्तमान केन्द्र व राज्य सरकार की नाकाशनार्थ
अखिकामी और जनविरोधी नीतियों को काफी नजदीक से देख व समझ पा रही है। जिला मीडिया प्रभारी रमेश सिंह ‘रवि’ ने कहा कि भाजपा एक ऐसा राजनैतिक दल है जिसने सत्ता में आने के बाद अभी तक कोई भी ऐसा कार्य नहीं किया है जिससे आम जनता को लाभ पहुंचा हो। गरीबों, नौजवानों, श्रमिकों एवं किसानों के हित में बिना कोई काम किये उन्हें गुमराह किया जा रहा है। इसी कारण हमारा मुख्य लक्ष्य 2022 में कुषासन का पर्याय बन चुकी भाजपा को सत्ता से बेदखल करना है। समाजवादी पार्टी का आवाह्न संदषे यात्रा के दौराना जिले की चारों विधानसभाओं में सेक्टर व बूथ की बैठकों भी की जा रही हैं।
इसी श्रृखला में आज विधानसभा क्षेत्र सरोजनी नगर के बिजनौर चैराहा, माती, जालिम खेड़ा, रायसिंह खेड़ में संदेष यात्रा में मुख्य रूप से विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह ‘साजन’, जिला अध्यक्ष जयसिंह ‘जयन्त’, जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान, जिला उपाध्यक्ष अनिल पासी, सरोजनी नगर विधानसभा अध्यक्ष चन्द्रषेखर यादव, जिला पंचायत सदस्य सुषील यादव ‘गुड्डू’, लोहिया वाहिनी पूर्व जिलाध्यक्ष रामप्रकाश यादव, सरिता यादव, सतीष यादव, बृजेष गुप्ता, सुधा यादव के साथ सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
विधानसभा क्षेत्र मोहनलालगंज के ब्लाक गोसाईंगंज, किला, गुमटी नं0-5, ग्राम सदरपुर करोरा, भोराखुर्द, सिठौली कला में समाजवादी पार्टी का आवाह्न परिपत्र वितरण में मोहनलालगंज विधायक अम्ब्रीष सिंह पुष्कर, पूर्व मंत्री देवकली रावत, जिला मीडिया प्रभारी रमेश सिंह ‘रवि’, जिला सचिव रमेष राही, मो0 अकरम ‘बब्लू’, मोहनलालगंज विधानसभा अध्यक्ष उमेष वर्मा एवं महासचिव लतीफ फारूखी, पूर्व चेयरमेन बृजेष यादव, नगर अध्यक्ष गोसाईंगंज आसिफ अली के साथ समस्त सेक्टर व बूथ के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
विधानसभा क्षेत्र बी0के0टी0 में पूर्व प्रदेश सचिव राम सागर यादव, जिला सचिव मो0 शफीक, सुभाष यादव, विधानसभा अध्यक्ष विदेष पाल यादव, पूव प्रधान मो0 इरफान, धर्मपाल यादव, जुग्गौर सेक्टर प्रभारी संतोष यादव, मो0 सादिक प्रधान, मो0 सगीर, दिलीप यादव के साथ दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
विधानसभा क्षेत्र मलिहाबाद के काकोरी ब्लाक में पूर्व जिलाध्यक्ष नागेन्द्र यादव, पूर्व विधानसभा प्रत्याषी राजबाला रावत, विधानसभा अध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप सिंह, रामगोपाल यादव, हरिपाल यादव, मोइन अहमद खान, दिनेष कुमार सविता, सुनील कुमार पाल, संदीप यादव, जितेन्द्र यादव ‘गुड्डू’, संदीप रावत एवं शकील अहमद के साथ अन्य कार्यकर्ताओं ने परिपत्र बांटा।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…