हैवी टैक्स घटाकर डीजल, पेट्रोल सस्ता करो- मुकुट…

हैवी टैक्स घटाकर डीजल, पेट्रोल सस्ता करो- मुकुट…

इटावा/उत्तर प्रदेश-: तेल उत्पादों पर हैवी शुल्क हटाकर डीजल-पेट्रोल के दाम घटाकर जनता को राहत देने की मांग करते हुए माकपा द्वारा कचहरी पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया। माकपा राज्य मन्त्रिपरिषद सदस्य मुकुट सिंह ने बतौर मुख्यवक्ता कहा कि महामारी और बिना योजना के एकतरफा लाॅकडाउन से जनता की आजीविका पर विनाशकारी असर पडा है। डीजल-पेट्रोल के निरंतर बढते दामों ने आर्थिक संकट ग्रस्त जनता की कमर तोड दी है। वांमपंथी दलों ने इसके खिलाफ देश भर में आन्दोलन का ऐलान किया है।
मुकुट सिंह ने आश्चर्य प्रकट करते हुये कहा कि जब दुनियाॅ भर में तेल सस्ता हो रहा है तब सर्वाधिक टैक्स भारत सरकार ले रही है तेल कम्पनियों को मुनाफा बटोरने की खुली छूट दी गई है। मोदी सरकार अपने वादों से मुकर गई है और हर क्षेत्र में फेल हो रही है। तेल के दाम फौरन घटाये जाये, गैर-आयकरदाताओं को 7500 रू. प्रतिमाह 6 माह तक तथा जरूरतमंदों को 6 माह तक 10 किलो अनाज फ्री दिया जाय। सचिव अमर शाक्य ने प्रशासन के भेदभाव पूर्ण और राजनीतिक दबाब में अपराधियों को सह देने की कडी आलोचना करते हुये जनता को न्याय दिलाने की मांग उठाई। शहर मंत्री प्रेमशंकर यादव ने महामारी में गरीबों को राशन के रूप में दी जा रही राहत वापसी के सरकार के निर्णय की आलोचना करते हुये इसे 6 माह तक बढाने की मांग की। जिलामंत्री संतोष शाक्य ने टिडडी दल द्वारा फसल के नुकसान का मुआबजा देने, बिजली कटौती रोकने की मांग की। डीवाईएफआआई के अध्यक्ष मुलायम राजपूत, रामवरन यादव, विश्राम यादव, मनोज राठौर, संकट नरायन, लज्जाराम पाल, आलोक शाक्य, जयनरायन सहित दर्जनों लोगों ने भाग लिया।

पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…