*यूपी के इन 6 जिलों में बढ़ा कर्फ्यू का टाइम*
*रात आठ से सुबह छह बजे तक वाहनों पर पाबंदी*
*जुन शुक्रवार 26-6-2020*
*उत्तर प्रदेश* कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने को लेकर उत्तर प्रदेश के छह जिलों मेरठ, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बुलन्दशहर, हापुड़ और बागपत में रात्रिकालीन कर्फ्यू को दो घंटे बढ़ा दिया गया है। अब रात्रि आठ बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू रहेगा। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सब कुछ प्रतिबंधित रहेगा। वाहनों के आने.जाने पर सख्त पाबंदी रहेगी। चालान और मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
मुख्यमंत्री स्तर पर उच्चस्तरीय बैठक के बाद मेरठ मंडल को लेकर अपर मुख्य सचिव;चिकित्सा ने कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए गाइडलाइन जारी किया है। इस गाइडलाइन के तहत मेरठ मंडल के सभी छह जिले मेरठ, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बुलन्दशहर, हापुड़ और बागपत जिले में रात्रिकालीन कर्फ्यू के समय को बढ़ा दिया गया है। अब तक रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू की व्यवस्था थी। जिसे बढ़ाकर अब रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक के लिए किया गया है। कमिश्नर अनीता सी मेश्राम ने सभी डीएम, एसएसपी, एसपी को इस पर सख्ती से अनुपालन कराने के निर्देश दिए गए हैं।