व्यापार मंडल ने एसएसपी को किया सम्मानित…

व्यापार मंडल ने एसएसपी को किया सम्मानित…

इटावा/उत्तर प्रदेश-: अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष जागेश्वर अग्रवाल, महामंत्री धर्मेंद्र जैन के नेतृत्व में आज पदाधिकारियों ने एसएसपी आकाश तोमर का व्यापार मंडल व व्यापारी समाज की ओर से कोरोना योद्धा सेनानी सम्मान से सम्मानित किया। धर्मेंद्र जैन ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना कोविड-19 के वायरस से बचाने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन की सफलता के लिए 24 घंटे कठिन परिश्रम करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग अफवाह व अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाकर प्रशासन ने सुरक्षा प्रदान की है। कोविड-19 की लड़ाई में प्रशासन द्वारा कर्तव्य निष्ठा व सेवाभाव से आम जनमानस की सुरक्षा की गई वह सराहनीय है। इस दौरान कोषाध्यक्ष सर्वेश चौहान, पं. यशवर्धन चौधरी, युवा कोषाध्यक्ष रंजीत कुशवाहा, ऋषभ जैन, लल्लू वारसी आदि नेता मौजूद रहे।

पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…