कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते सरकार…
भारी मात्रा में खरीदेगी ये दवा…
मुंबई/महाराष्ट्र महाराष्ट्र सरकार ने तय किया है कि कोरोना वायरस के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाइयां रेमडेसिवीर और फेविपिराविर भारी मात्रा में खरीदी जाएंगी।महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने गुरुवार को बताया कि COVID- 19 मरीजों के इलाज के लिए ये दवाइयां खरीदी जाएंगी।
राजेश टोपे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि COVID-19 मरीजों का इलाज करने के लिए हमें रेमडेसिवीर,फेविपिराविर और अन्य जरूरी दवाएं भारी मात्रा में खरीदनी पड़ेंगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ये दवाइयां महंगी हैं इसीलिए राज्य सरकार ने उन्हें खरीदने का फैसला किया है।
बता दें कि महाराष्ट्र में गुरुवार तक कोविड-19 के 3,890 नए मामले सामने आए. जिससे राज्य में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1,42,900 हो गए. कोरोना वायरस से 208 लोगों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 6,739 हो गई. इन 208 मरीजों में से 72 मौतें मंगलवार और बुधवार को हुईं जबकि बाकी 136 मौतें पहले हुई थीं लेकिन उनकी मौत का कारण कोविड-19 के रूप में उल्लेखित नहीं था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…