भाजपा बूथ अध्यक्ष ने पुलिस पर लगाया उत्पीडन का आरोप…
इटावा/उत्तर प्रदेश-: ऊसराहार भाजपा के बूथ अध्यक्ष के भाई के साथ गांव के दबंगों द्वारा की गई मारपीट की रिपोर्ट दर्ज न होने और चौकी इंचार्ज द्वारा दस हजार मांगे जाने से आहत बूथ अध्यक्ष ने एमएलसी चुनाव के लिए आयोजित बैठक में प्रदेश कार्य समिति के सदस्य से की शिकायत थाना क्षेत्र के खरगपुर सरैया चौकी इंचार्ज पर लगाया उत्पीड़न का आरोप कहा कि पुलिस उसके भाई की बांह में फ्रेक्चर आने के बाद भी नहीं कर रही है रिपोर्ट दर्ज।
ताखा के नहर कोठी के भवन में आयोजित एमएलसी चुनाव की बैठक प्रदेश कार्य समिति के सदस्य मनीष यादव पतरे की उपस्थिति में आयोजित हुई वैठक में कौवा रम्पुरा के बूथ अध्यक्ष संदेश कुमार ने थाना पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके भाई को गांव में ट्रैक्टर ले जाते समय नशे में धुत दबंगों ने पीट दिया था उसकी शिकायत थाना में की थी चिकित्सीय परीक्षण में गंभीर चोट आने पर उसे जिला चिकित्सालय में रिफर कर दिया गया था जहां उसे बांह में फ्रेक्चर आया है इसके बाद भी वह लगातार थाना के चक्कर काट रहा है उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई। थाना पुलिस उन पर राजीनामा करने का दबाव बना रही है। खरगपुर सरैया चौकी इंचार्ज देवेन्द्र यादव ने उससे दस हजार रुपए की मांग की तब जाकर रिपोर्ट लिखने को कहा है। इस सम्बन्ध में मंडल अध्यक्ष राहुल राज सिंह ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में थानाध्यक्ष से मिलकर रिपोर्ट दर्ज करने को कहा था जिस पर नेताओं ने प्रकरण की जानकारी एसएसपी आकाश तोमर को देने की बात कही। इस सम्बंध में खरगपुर सरैया चौकी इंचार्ज देवेन्द्र कुमार ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट हुईं थी जिसमें दोनों पक्षों के चोट आईं थी। दूसरे पक्ष से एक महिला को चोट आई थी रिश्वत मांगने का आरोप निराधार है।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…