सरकार के विरोध में कांग्रेस ने उपवास रखकर दिया धरना…

सरकार के विरोध में कांग्रेस ने उपवास रखकर दिया धरना…

इटावा/उत्तर प्रदेश-: भरथना उ. प्र. कांग्रेस कमेटी के आह्वाहन पर शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में एक दिवसीय उपवास सरकार में हुए 69000 शिक्षक भर्ती घोटाला, पशुपालन घोटाला, पीपीकिट घोटाला, मास्क घोटाला, तथा पैट्रोल-डीजल के दामों में हुई बेतहाशा बृद्धि के विरोध में नुमाइश मैदान स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष किया गया।
शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे ने कहा कि जिस प्रकार सरकार भ्रष्टाचार के आकंठ में डूब गई है जिस व्यक्ति को राष्ट्रपति का नाम नहीं पता वो टाॅप शिक्षक बन जाता है यह इस सरकार के भ्रष्टाचार का सबसे बडा प्रतीक बन गया है। सरकार के मंत्री तथा उनके परिजन पैसे लेकर लोगों को भर्ती करा रहे हैं। कोरोना महामारी में पीपीकिट व मास्कों की घोटाला कर लिया जाता है। कार्यक्रम में उदयभान सिंह यादव, हंसमुखी शंखवार, संजय तिवारी, आरबी पाल, कमला वर्मा, रामजीवन कुशवाहा, हरेंद्र सिंह, सरवरी बेगम, आनन्द दुबे, सतेन्द्र महेश्वरी, पदम दुबे, शोजब रिजवी, सचिन शंखवार, यासीन राईन, धर्मवीर यादव, बाबू अली, असलम अंसारी, राशिद अंसारी आदि शामिल रहे। इसी क्रम में भरथना में जिलाध्यक्ष मलखान सिंह यादव के नेतृत्व में शहीद चंद्रशेखर स्मारक में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा 69000 शिक्षक भर्ती घोटाला व पशुधन घोटाला तथा देश में मोदी सरकार के डीजल पेट्रोल एवं गैस की कीमतों की वृद्धि के विरोध में एक दिवसीय उपवास पर बैठे और सरकार से मांग की कि डीजल पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमतों को तुरंत वापस लिया जाए। बैठक में अनिल यादव, सुखराम सिंधी, मोहम्मद राशिद, श्रीचंद गोस्वामी, यशपाल सिंह यादव, संजय दोहरे, आशुतोष दीक्षित, शहर सेवादल अध्यक्ष सरवर अली, आलोक यादव, हरिकिशन कठेरिया, सुभाष शाक्य, महेंद्र सिंह यादव सुरेश शाक्य, बेटालाल यादव आदि मौजूद रहे।

पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…