एक्शनएड संस्था द्वारा असहाय परिवारों को लगातार दिया जा रहा राशन किट…
श्रावस्ती/उत्तर प्रदेश एक्शनएड संस्था द्वारा असहाय परिवारों को लगातार दिया जा रहा राशन किट ——- जनपद -श्रावस्ती के ब्लॉक इकौना के ग्राम पंचायत इकौना देहात, नत्थापुरवा, में एक्शनएड संस्था ने विधवा महिलाओ ,असहाय, लोगो ,विकलांग आदि लोगो को चयनित करके श्रावस्ती में 50 परिवारों को खाद सामग्री व स्वच्छता किट दिया गया। जिला समंवयक नई पहल गुलिस्ता आरा द्वारा कोरोना के बचाव के लिए सामाजिक दूरी 2 मीटर रख कर बात करने व घर से बाहर जाने पर मास्क व गमछे से मुह ढक कर जाने को कहा। । एवम एक्शनएड द्वारा संचालित स्टार परियोजना के जिला समन्वयक तारिक अहमद द्वारा लोगो को कोरोना से बचाव के लिए सबको घरो में रहने व साबुन से बार बार हाथ धोने के लिए जागरूक किया गया ।प्रधानाध्यापिका मिथलेश जी covid19 की जानकारी सभी लोगो को दी । ।इस कार्यक्रम , ग्राम प्रधान, जिला समन्वयिका गुलिस्तां आरा , जिला समंवयक तारिक़ अहमद, प्रधानाध्यापिका मिथलेश जी ,प्रेरक दिलीप , राममोहन आदि उपस्थित रहे।
पत्रकार मुजम्मिल अहमद की रिपोर्ट…