बच्चे की जान के दुश्मन बने झोलाछाप पिता पुत्र डॉक्टर, सीएमओ ने दिए जांच के आदेश…
शाहजहाँपुर। बुधवार को रामवीर पुत्र रामविलास ग्राम गुलाम खेड़ा थाना तिलहर जनपद शाहजहांपुर ने एक प्रार्थना पत्र मुख्य चिकित्सा अधिकारी शाहजहाँपुर को दिया है प्रार्थना पत्र में रामवीर पुत्र रामविलास ने बताया हमारे ही गांव गुलाम खेड़ा के झोलाछाप डॉक्टर सत्यानंद पुत्र ध्यान पाल ने उनके लड़के को नॉर्मल बुखार बताकर बोतल लगा दी जबकि प्रार्थी द्वारा मना किया गया कि बोतल लगाने के बजाय टेबलेट दे दो लेकिन आश्वासन देते हुए पिता-पुत्र दोनों डॉक्टरों ने बोतल लगा दी बोतल लगाने के बाद न मालूम कौन से इंजेक्शन डालें की बोतल आधी चढ़ते ही हमारे बच्चे की मौत हो गई इसी बीच डॉक्टर पिता-पुत्र दोनों घबरा गए और घर से भाग गए फिलहाल मामला पुलिस के संज्ञान में पहुंच गया रिपोर्ट आधी अधूरी पुलिस ने दर्ज कर ली उसी को लेकर आज मृतक सुमित 12 वर्ष के पिता ने सीएमओ से लिखित रूप में शिकायत की है सीएमओ ने तत्काल जांच के आदेश दे दिए हैं कहा दोषी पाए जाने पर झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पत्रकार दीपक कुमार की रिपोर्ट…