एसएसपी ने थाने का किया आकस्मिक निरीक्षण…

एसएसपी ने थाने का किया आकस्मिक निरीक्षण…

इटावा/उत्तर प्रदेश-: लखना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने थाना लबेदी का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिसमें कोरोना संक्रमण के चलते उपस्थित पुलिसकर्मियों को खुद सुरक्षित रहकर पीडितों को भी सुरक्षित रहने को कहें। वहीं मास्क व सेनेटाईजर का प्रयोग जरुर करें। इसके अलाबा उन्होंने मैस व आरक्षी व निरीक्षक आवास का भी निरीक्षण करते हुए लम्बित बिबेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिये।
इस मौके पर उन्होंने कार्यालय में रजिस्टर के रखरखाब को भी देखा,इसके अलाबा सीसीटीएन एस रुम का भी निरीक्षण भी किया। इसके अलाबा मैस में साफ सफाई रखने के निर्देश फाॅलवर को दिये साथ ही बर्तनों को भी इस संक्रमण में किसी को छुने न देने के निर्देश दिये। वहीं इस समय कोरोना संक्रमण की वैश्विक महामारी के चलते फरियादियों को उनकी समस्या का निस्तारण करें और जेएसपी का भी मौके पर जाकर निस्तारण करने का काम करें। इसके अलाबा इस निरीक्षण में असलहों का भी निरीक्षण करें साफ सफाई भी समय समय पर आरमोर्र को बुलाकर कराते रहें। थानें में बेबजह भीड न लगने दें सोशल डिस्टेंस का भी पालन करें। सभी पुलिसकर्मी अपने साथ मास्क व सेनेटाईजर अवश्य रखें। और स्वयं सुरक्षित रहें और आमजनमानस से भी सुरक्षित रहने को कहें। वाहन चैकिंग में वाहन चालकों से मास्क लगाकर रहने को भी कहें। निरीक्षण के दौरान साफ सफाई व कार्य कुशल मिलने पर थानाध्यक्ष अमान सिंह की पीठ थपथपाई। वहीं इस मौके पर एसआई हरवीर सिंह व हैडमुहर्रिर जयचन्द्र सिंह व सीसीटीएन एस हैडमुहर्रिर शिवचरन पाल सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।

पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…