भाजपा ने बलिदान दिवस पर डा. श्यामा प्रसाद को किया याद…
इटावा/उत्तर प्रदेश:- राष्ट्रीय एकता व अखंडता के पर्याय, महान शिक्षाविद्, प्रखर राष्ट्रवादी और भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष अजय सिंह धाकरे, महामंत्री करण सिंह राजपूत व शिवाकांत चौधरी ने चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए जानकारी दी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी (6 जुलाई 1901-23 जून 1953) एक भारतीय राजनीतिज्ञ, बैरिस्टर और शिक्षाविद थे । जिन्होंने प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के मंत्रिमंडल में उद्योग और आपूर्ति मंत्री के रूप में कार्य किया । नेहरू के साथ होने के बाद भी नेहरू-लियाकत समझौते का विरोध करते हुए, हिंदुत्व के प्रतीक मुखर्जी जी ने नेहरू के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। भाजपा राष्ट्रीय स्तर से लेकर बूथ स्तर तक बलिदान दिवस को मनाती है। चूंकि इस बार कोरोना महामारी की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है अतः पार्टी ने इस बार वर्चुअल माध्यम से बलिदान दिवस मनाने का फ़ैसला किया है। इस मौके पर महामंत्री प्रशांत राव चौबे, कोषाध्यक्ष संजीव भदौरिया, कार्यसमिति सदस्य विवेक भदौरिया, रोहित शाक्य, कार्यालय प्रभारी रविप्रकाश पाल, रोहित भदौरिया आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस पर भाजपा जिलामंत्री डा. ज्योति वर्मा ने प्रथम उपाध्यक्ष मनोरमा वर्मा के साथ मनाया। देश के लिए बलिदान होने वाले मुखर्जी जी को नमन कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।इस अवसर पर उन्होंने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह भारतीय जनसंघ के संस्थापक थे।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…