व्यापारियों ने लिया चीनी उत्पाद न बेचने का संकल्प…
युवा व्यापार संगठन ने किया चाइना के उत्पाद का विरोध…
इटावा/उत्तर प्रदेश-: भारत-चीन सीमा पर लद्दाख के गलवान में सेना की कायराना हरकत से हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए इससे देश के व्यापारियों एवं जनमानस में आक्रोश है। युवा व्यापार संगठन के अध्यक्ष आकाशदीप जैन बेटू के नेतृत्व में व्यापारियों एवं ग्राहकों ने राजागंज बाजार में एकत्रित होकर हाथो में पोस्टर लेकर चाइना के उत्पादों का बहिष्कार करते हुये नारा लगाया कि चीन के सामान का भारत में व्यापार बंद करो, चीनी सामान का बहिष्कार करो, चीनी ऐप डिलीट करो, चीनी उत्पादों का प्रयोग बंद करो इसी के साथ व्यापारियों ने चीनी उत्पाद न बेचने का संकल्प लिया। श्री जैन ने आवाह्न किया चीन को सबक सिखाना और शहादत का बदला लेना है तो चीन में बने सामान का बहिष्कार करें इसी के साथ सरकार से मांग की कि चीन से सभी व्यापारिक रिश्ते खत्म किए जाएं। सैनिकों की शहादत का बदला लिया जाए। इस दौरान संगठन के उपाध्यक्ष रोहन मित्तल, गिरजेश वर्मा, मंत्री राजीव रपरिया, मोहनदास छुगानी, सौरभ वर्मा, संजय सोनी, अवनीश वर्मा, ज़फर, तंन्नू छुगानी आदि व्यापारी और ग्राहक मौजूद रहे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…