राष्ट्ररक्षक सम्मान से कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया_रायबरेली…

राष्ट्ररक्षक सम्मान से कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया_रायबरेली…

राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन रायबरेली के तत्वावधान में कोविड-19 जैसी संक्रामक महामारी में दिनांक 25 मार्च से हुए लॉकडाउन के दौरान गरीबों निराश्रितों, पशुओं, वंचितों की अनवरत सेवा करने वाले जनपद के समाजसेवियों, डॉक्टर्स व पुलिसकर्मियों को स्थानीय सिविल लाइन स्थित एक रेस्टोरेंट में उत्तर प्रदेश के ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा राज्य मंत्री श्री रमाशंकर सिंह पटेल द्वारा सम्मानित किया गया। मंत्री रमाशंकर सिंह ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में इस देश में आपसी भाईचारा एवं मानवता की जो मिसाल समाजसेवियों ने प्रस्तुत किया है इससे यह बीमारी से लड़ने में आम जनमानस को बहुत सहूलियत मिली। उन्होंने कहा कि प्रदेश में छोटे व्यापारियों, उद्यमियों एवं किसानों को बिजली से लॉकडाउन के दौरान हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरचार्ज में छूट के लिए उत्तर प्रदेश सरकार विचार कर रही है। जिला प्रभारी राजेश अग्रवाल ने कहा कि इस संक्रामक महामारी में अपनी जान की परवाह न करने वाले डॉक्टर,पुलिसकर्मी,सफाई कर्मी मीडियाकर्मियों ने लगातार 24 घंटे अनवरत अपना अमूल्य योगदान दिया अतः संगठन इनको नमन करता है। जिलाध्यक्ष अभिलाष चंद्र कौशल ने कहा कि जन उद्योग व्यापार संगठन हमेशा से व्यापारी हितों के साथ गरीब एवं मझोले व्यापारियों के रोजी-रोटी के लिए सदैव संघर्ष करती रहती है। हम लोग इनकी सेवा में सदैव तत्पर रहते हैं जो एक व्यापारी होने का धर्म है। इस अवसर पर सम्मानित होने वालों में जिला अध्यक्ष भाजपा रामदेव पाल, मानव सेवा संस्थान के संरक्षक शिव कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल, सचिव रत्नेश गुप्ता, कैलाशी रामप्रकाश श्रीवास्तव,समाजसेवी उमेश सिकरिया, डॉ संजय रस्तोगी, डॉ सुमेधा रस्तोगी,ओम शिव शक्ति मानव सेवा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र अवस्थी, युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अतुल गुप्ता, सरदार त्रिलोचन सिंह छाबड़ा, समाजसेवी महेश नारायण अग्रवाल,शहर कोतवाल अतुल कुमार सिंह, महिला थाना प्रभारी संतोष कुमारी का माननीय मंत्री जी द्वारा संस्था की तरफ से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में जिलाध्यक्ष अभिलाष कौशल, जिला प्रभारी राजेश अग्रवाल, युवा जिला अध्यक्ष अभिषेक वर्मा, समाजसेवी सिद्धार्थ मेहरोत्रा, प्रखर चौरसिया, स०त्रिलोचन सिंह छाबड़ा,जेई प्रवीण पांण्डे,संदीप जैन,चंद्र प्रकाश गुप्ता,सभासद पूनम तिवारी अविनाश शुक्ला मौजूद रहे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…