देश में कोरोना ने मचाई तबाही, एक दिन में 2 हजार से ज्यादा मौतें…
10,974 नए मामले…
कोरोना वायरस ने देश में तबाही मचा दी है,इस महामारी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।एक दिन में 2 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।देश में बीते 24 घंटे में 2,003 लोगों की मौत हुई है।
कोरोना के कुल पॉजिटिव मामले 3,54,065 हैं,अब तक कोरोना से 1,86,935 लोग ठीक हुए हैं।
देश में कोरोना की वजह से कुल 11,903 मौतें हुई हैं और बीते 24 घन्टे में 10,974 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना का रिकवरी रेट 52.79 % है।
वहीं दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 80 लाख के पार चला गया है और वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4.38 लाख हो गई है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, मंगलवार रात 12:20 बजे तक कोरोना के 80,85,932 मामले सामने आ चुके हैं और मृतक संख्या 4,38,399 पहुंच गई है,हालांकि, इस दौरान रिकवरी की संख्या भी बढ़कर 39,17,055 हो गई।
वहीं, रिपोर्टों के अनुसार, यूनाइटेड किंग्डम यह पता लगाने के लिए चिकित्सा परीक्षण जारी रखे हुए है कि क्या यह COVID-19 रोगियों में मृत्यु के खतरे को कम करने के लिए स्टेरॉयड उपचार के साथ अन्य दवाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस संबंध में मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार पैट्रिक वालेंस ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण शुरुआत है।यह दर्शाता है कि अस्पताल में भर्ती मरीजों के फेफड़ों में सूजन को कम करना संभव है,और यह अन्य दवाओं की शुरुआत है जिन्हें बाद में बेहतर प्रभाव के लिए शामिल किया जा सकता है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…