पुलिस कार्यवाही में 02 अभियुक्त गिरफ्तार 01 अवैध पिस्टल 32 बोर, 03 जीवित, 01 खोखा कारतूस…

 पुलिस कार्यवाही में 02 अभियुक्त गिरफ्तार 01 अवैध पिस्टल 32 बोर, 03 जीवित, 01 खोखा कारतूस…
 

01 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 जीवित, 01 खोखा कारतूस 01 मोटर साइकिल लूट के 02 मोबाइल फोन आदि बरामद…

जनपद मेरठ/थाना कंकरखेडा दिनांक 15.06.2020 की रात्रि थाना कंकरखेडा पुलिस को योगी पुरम हाईवे के निकट मोटर साइकिल सवार 02 व्यक्तियों द्वारा मोबाइल लूटने के प्रयास की सूचना प्राप्त हुई। सूचना के आधार पर थाना कंकरखेडा पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया और वेंकटेश्वर स्कूल के पास पावली खास रोड पर बदमाशों की घेराबंदी की गयी तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी कार्यवाही में 02 अभियुक्त 1.सरकाज, 2.जुबेर उर्फ शानू घायल हो गया, जिन्हे गिरफ्तार किया गया। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 01 अवैध पिस्टल 32 बोर, 03 जीवित, 01 खोखा कारतूस, 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 जीवित, 01 खोखा कारतूस, 01 मोटर साइकिल, लूट के 02 मोबाइल फोन आदि बरामद हुए।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनमें अभियुक्त सरकाज उर्फ सरताज के विरूद्ध जनपद मेरठ व हापुड के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, डकैती, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस एक्ट व आम्र्स एक्ट आदि के 18 अभियोग व अभियुक्त जुबेर उर्फ शानू के विरूद्ध हत्या का प्रयास व आम्र्स एक्ट आदि के कई अभियोग पंजीकृत हैं।
इस सम्बन्ध में थाना कंकरखेडा पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. सरकाज उर्फ सरताज निवासी खाता रोड माधवपुरम थाना ब्रहमपुरी जनपद मेरठ।
2. जुबेर उर्फ शानू निवासी गाॅधी बिहार सन्त नगर, नई दिल्ली।
बरामदगी
1. 01 अवैध पिस्टल 32 बोर, 03 जीवित, 01 खोखा कारतूस
2. 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 जीवित, 01 खोखा कारतूस
3. 01 मोटर साइकिल
3. लूट के 02 मोबाइल फोन आदि

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…