कानपुर नगर के कुख्यात गैगस्टर जावेद रिंगवाला की हत्या व सूरत सिटी गुजरात प्रान्त से न्यायायिक अभिरक्षा से फरार, रू0 50,000/- को पुरस्कार घोषित अपराधी वसीम उर्फ बन्टा सहित 02 अभियुक्तो को एस0टी0एफ0 द्वारा किया गया गिरफ्तार…

कानपुर नगर के कुख्यात गैगस्टर जावेद रिंगवाला की हत्या व सूरत सिटी गुजरात प्रान्त से न्यायायिक अभिरक्षा से फरार, रू0 50,000/- को पुरस्कार घोषित अपराधी वसीम उर्फ बन्टा सहित 02 अभियुक्तो को एस0टी0एफ0 द्वारा किया गया गिरफ्तार…

लखनऊ 16 जून। आज दिनांक 16-06-2020 को एस0टी0एफ0, यूनिट कानपुर द्वारा 50000/ रूपये का कुख्यात ईनामिया अपराधी वसीम उर्फ बन्टा, एवं उसका भाई नईम को कानपुर सेन्ट्र्ल के पास अन्नपूर्णा गेस्ट हाऊस पास से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1- वसीम उर्फ बन्टा पुत्र मो0 शफीक नि 101/141 गम्मू खाॅ का हाता, थाना कर्नलगंज, जनपद कानपुर नगर ।
2- नईम पुत्र मो0 शफीक नि0 101/140 थाना कर्नलगंज, जनपद कानपुर नगर।

बरामदगीः-
1- 01 अदद 32 बोर पिस्टल मय मैग्जीन,
2- 06 अदद 32 बोर जिन्दा कारतूस,
3- 01 अदद 315 बोर तमन्चा,
4- 02 अदद जिन्दा 315 बोर कारतूस,
5- 02 अदद आधार कार्ड, फजी नाम पते के,
6- 02 अदद कूटरचित मतदाता पहचान पत्र,
7- 04 अदद मोबाइल फोन,
8- 04 अदद सिमकार्ड विभिन्न मोबाइल कम्पनियों के,
9- 01 अदद ड्राईविंग लाइसेन्स,
10- 04 अदद हैदराबाद व साऊदी अरबिया के हवाई यात्रा के टिकट,
11- 02 अदद रेल टिकट,
12- 01 अदद हीरोहोण्डा मोटर साईकिल,
13- नगद धनराशि कुल 6780/रूपये ।
14- विदेशी सऊदी अरब मुद्रा 13 रियाल ।

एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को विगत काफी दिनांे से फरार/पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाएँ कारित करने की सूचनाएँ प्राप्त हो रही थीं। इस सम्बन्ध में प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 उ0प्र0 द्वारा एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों /टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, कानपुर की टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
अभिसूचना संकलन के माघ्यम से ज्ञात हुआ कि जनपद कानपुर नगर का कुख्यात हत्यारा  व  लुटेरा  मो0  वसीम उर्फ बन्टा उपरोक्त उ0प्र0 सहित अन्य राज्यो में स्थानीय अपराधियो के साथ मिलकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा है और इसने वर्ष 2006 में जनपद कानपुर नगर के कुख्यात गैंगस्टर जावेद रिंगवाला की सनसनी खेज हत्या की थी, इसके पश्चात इसके द्वारा उ0प्र0 व गुजरात प्रान्त में हत्या व लुट के 30 अभियोग पजींकृत है, जिनमें वर्ष 2019 में जनपद कानपुर नगर के काकादेव, किदवई नगर, ग्वालटोली व थाना नजीराबाद में दिन दहाड़े हुई सनसनी खेज लूट की घटनाओ में वाछिंत है, एवं दिसम्बर 2019 में सूरत सिटी गुजरात में न्यायालय परिसर से न्यायायिक अभिरक्षा से फरार है, जिसके सम्बन्ध मे मु0अ0स0 464/2019 धारा 224 भादवि थाना सूरत सिटी, गुजरात प्रान्त मे पंजीकृत है तथा जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस महानिरीक्षक, कानपुर परिक्षेत्र द्वारा रू0 50,000/- का पुरस्कार घोषित किया गया है। इसके द्वारा अपराध हेतु विभिन्न प्रान्तो मे ठिकाने बनाये गये है। इस गिरोह के पास नाजायज असलाहे व पिस्टल भी है, और इसने छलकपट करके धोखा धडी से तथ्यो को छुपाकर आधार कार्ड, ड्राविंग लाइसेन्स, वोटर आईडी, पासपोर्ट इत्यादि शिनाख्ती अभिलेख अवैधानिक तरीके से बनवा लिये हंै, जिसका प्रयोग करके यह विदेश यात्रा भी करता है। भारत में भी यह यात्रा के लिये हवाई यात्रा को वरीयता देता है।
उपरोक्त अभिसूचना संकलन के क्रम में ही मुखबिर द्वारा दिनांक 15.06.2020 को ज्ञात हुआ कि उक्त वांछित अभियुक्त वसीम उर्फ बन्टा अपने भाई नईम के साथ हथियार बन्द हो कर मोटर साईकिल से कानपुर सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म न0 9 की ओर घण्टाघर, पर समय लगभग 24ः00 बजे से दिनांक  16.06.2020 समय 01ः00 बजे के मध्य पहुँच कर किसी बडी सनसनी खेज आपराधिक घटना को अंजाम दे सकते हैं। मुखबिर की सूचना पर विश्वास करके निरीक्षक श्री शैलेन्द्र कमार सिंह, मुख्य आरक्षी रामदयाल पाण्डेय, आरक्षी पुष्पेद्र सिंह, आरक्षी अब्दुल कादिर, आरक्षी मोहर सिंह, आरक्षी राजकुमार, आरक्षी विमल कुमार, आरक्षी धीरेन्द्र कुमार, आरक्षी चन्द्रप्रकाश सिंह, कमाण्डो सर्वेश सिंह, व आरक्षी चालक शिवकुमार व मय मुखबिर के घण्टाघर चैराहा कानपुर नगर में सी0ओ0 क्राईम श्री मनोज सिंह रघुवंशी के साथ प्राप्त सूचना पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए उक्त अभियुक्तो को गिरफ्तार करने मे उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई और उनके कब्जे से उपरोक्तानुसार बरामदगी हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तगणो से पूछताछ के क्रम मे ज्ञात हुआ कि वह मूलतः कानपुर नगर के निवासी हैं और वर्ष 2006 में आपसी रंजिश के कारण डी-2 गैग के सक्रिय हिस्ट्रीशीटर अपराधी इजराइल आटा वाला के साथ तत्समय के कुख्यात गैगस्टर अपराधी जावेद रिंगवाला की हत्या की गयी थी, जिसमे अन्य अभियुक्तगणो के साथ-साथ यह भी जेल गये थे और जमानत पर रिहा हुए। जेल से छूटने के बाद वसीम उर्फ बन्टा द्वारा अपराध जगत मे प्रवेश करते हुए उ0प्र0 एवं गंुजरात प्रान्त में काफी लूट की घटनाओ को अंजाम दिया गया। अक्टूबर 2019 में वसीम उर्फ बन्टा को गुजरात पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था, जिसमे वह गुजरात में न्यायायिक अभिरक्षा में कारागार, सूरत सिटी जेल भेजा गया था तथा दिनांक 12.12.2019 को मा0 न्यायालय परिसर, सूरत सिटी, गुजरात से न्यायायिक अभिरक्षा से फरार हो गया था। फरार होने के उपरान्त वसीम उर्फ बन्टा उपरोक्त हैदराबाद के नामपल्ली मे अपने पूर्व परिचत के यहाॅ गया तथा उन्ही के माध्यम से इसने किराये पर कमरा लिया और फरवरी 2020 मंे जनपद कानपुर नगर से फर्जी प्रपत्रो के आधार पर बनवाये गये पासपोर्ट से सऊदी अरबिया के जेद्दाह शहर की यात्रा की गयी और जेद्दाह सऊदी अरबिया से वापस आने के पश्चात कई बार हैदराबाद से कानपुर हवाई जहाज से आवागमन किया गया। वसीम उर्फ बन्टा को उसके साथी शुभम सिंह की गिरफ्तारी की सूचना प्राप्त होने के पश्चात कानपुर नगर की पुलिस भी वसीम उर्फ बन्टा को लूट की घटनाओ में तलाश करने लगी तो वसीम उर्फ बन्टा ने कानपुर आना जाना कम कर दिया था। वसीम उर्फ बन्टा द्वारा कुछ बड़ी लूट की वारदातो को करके धन अर्जित कर सऊदी अरबिया मे स्थाई रूप से शिफ्ट होने की योजना बनाई थी, जिसके लिये उसने 2 लाख रूपये वीजे हेतु एक ऐजेन्ट को दे दिये थे।
गिरफ्तार अभियुक्त वसीम उर्फ बन्टा के विरूद्ध थाना हरवंश मोहाल में मु0अ0स0 102/2020 व 103/2020 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट व धारा 420/467/468/471 भादवि व अभियुक्त नईम के विरूद्ध मु0अ0स0 104/2020 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट पंजीकृत कराते हुए अग्रिम विधिक स्थानीय पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्त वसीम उर्फ बन्टा का अपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0स0 48/2006 धारा 147/148/149/307/302 भादवि थाना कर्नलगंज,  कानपुर उ0प्र0।
2- मु0अ0स0 107/16 धारा 392 भादिव थाना करेलीबाग, बडोदरा, गुजराज।
3- मु0अ0स0 115/16 धारा 392 भादिव थाना करेलीबाग, बडोदरा, गुजराज।
4- मु0अ0स0 118/16 धारा 392 भादिव थाना करेलीबाग, बडोदरा, गुजराज।
5- मु0अ0स0 119/16 धारा 392 भादिव थाना करेलीबाग, बडोदरा, गुजराज।
6- मु0अ0स0 121/16 धारा 392 भादिव थाना करेलीबाग, बडोदरा, गुजराज।
7- मु0अ0स0 219/16 धारा 392 भादिव थाना गौतरी, बडोदरा, गुजराज।
8- मु0अ0स0 228/16 धारा 392 भादिव थाना गौतरी, बडोदरा, गुजराज।
9- मु0अ0स0 232/16 धारा 392 भादिव थाना गौतरी, बडोदरा, गुजराज।
10- मु0अ0स0 267/16 धारा 392/447 भादिव थाना पानीगेट बडोदरा गुजराज।
11- मु0अ0स0 167/16 धारा 392 भादिव थाना जे0पी0, बडोदरा, गुजराज।
12- मु0अ0स0 159/16 धारा 392/114 भादिव थाना गौरवा, बडोदरा, गुजराज।
13- मु0अ0स0 232/16 धारा 392/114 भादिव थाना आनन्द, टाॅउन, गुजराज।
14- मु0अ0स0 154/16 धारा 392/114 भादिव थाना विद्यानगर, आनन्द, गुजराज।
15- मु0अ0स0 254/18 धारा 392/394/114 भादवि थाना उमरा, सूरत, गुजरात।
16- मु0अ0स0 282/18 धारा 392/394/114 भादवि थाना खटोदरा, सूरत, गुजरात।
17- मु0अ0स0 271/18 धारा 394 भादवि थाना कटराग्राम, सूरत, गुजरात।
18- मु0अ0स0 390/18 धारा 392 भादवि थाना वारछा, सूरत, गुजरात।
19- मु0अ0स0 40/19 धारा 356/379/114 भादवि थाना कटराग्राम, सूरत, गुजरात।
20- मु0अ0स0 95/19 धारा 392 भादवि थाना अडाजन, सूरत, गुजरात।
21- मु0अ0स0 137/19 धारा 392 भादवि थाना अडाजन, सूरत, गुजरात।
22- मु0अ0स0 139/19 धारा 392 भादवि थाना अडाजन, सूरत, गुजरात।
23- मु0अ0स0 283/19 धारा 379ए(4) भादवि थाना सरथाना, सूरत, गुजरात।
24- मु0अ0स0 77/19 धारा 379ए(3) भादवि थाना चैकबाजार, सूरत, गुजरात।
25- मु0अ0स0 464/19 धारा 224 भादवि थाना सूरत सिटी, गुजरात।
26- मु0अ0स0 159/19 धारा 392 भादवि थाना नजीराबाद, कानपुर, उ0प्र0।
27- मु0अ0स0 199/19 धारा 392 भादवि थाना नजीराबाद, कानपुर, उ0प्र0।
28- मु0अ0स0 317/19 धारा 392/411 भादवि थाना काकादेव, कानपुर, उ0प्र0।
29- मु0अ0स0 297/19 धारा 392/411 भादवि थाना किदवईनगर, कानपुर, उ0प्र0।
30- मु0अ0स0 169/19 धारा 392/411 भादवि थाना ग्वालटोली, कानपुर, उ0प्र0।

अभियुक्त नईम का आपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0स0 48/2006 धारा 147/148/149/307/302 भादवि थाना कर्नलगंज  कानपुर, उ0प्र0।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…