*मुख्यमंत्री आवास सहित पचास भवनों को उड़ाने की धमकी देने वाले सगे भाई धरे गए*
*एक ने मैसेज भेजा, दूसरे ने मोबाइल तोड़कर छिपा दिया था*
*गोंडा से हुई गिरफ्तारी*
*लखनऊ/गोंडा।* मुख्यमंत्री आवास समेत पचास सरकारी दफ्तरों/प्रमुख भवनों को उड़ाने की धमकी देने वाले भाइयों को गिरफ्तार किया गया। लखनऊ स्थित यूपी पुलिस के 112 मुख्यालय के व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज भेजकर दी गई थी मुख्यमंत्री आवास सहित सहित पचास सरकारी दफ्तरों को उड़ाने की धमकी। 12 जून को डायल 112 पर मैसेज आया था।
लखनऊ के पुलिस कमिश्नर से सूचना मिलने के बाद गोंडा पुलिस की कई टीमें लगी थी छानबीन में। गोंडा के छपिया थाना क्षेत्र से सुदेश गौड़ उर्फ राजा बाबू व उसके भाई मनीष को गिरफ्तार किया गया।
गोंडा के एसपी राजकरन नैय्यर के अनुसार लखनऊ पुलिस,गोंडा पुलिस एवं एसटीएफ की संयुक्त छानबीन व टेक्निकल जांच के बाद की गई गिरफ्तारी।उन्होने बताया कि सुदेश ने मैसेज भेजा था जबकि उसके भाई ने मोबाइल तोड़कर छिपाकर सबूत मिटाने का प्रयास किया। टूटे हुए मोबाइल को बरामद कर लिया गया है। इस मामले में आगे भी छानबीन जारी है।
*संवाददाता मतीन अहमद की रिपोर्ट, , ,*