*Google का बड़ा फैसला*
*अब यूजर्स को नहीं दिखाई देंगे इस तरह के ऐड*
टेक दिग्गज कंपनी गूगल में अब जॉब, हाउसिंग समेत क्रेडिट कार्ड के विज्ञापन नहीं दिखाई पड़ेंगे।गुरुवार को कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह आयु,वैवाहिक स्थिति के आधार पर हाउसिंग,जॉब और क्रेडिट कार्ड यूजर्स को टारगेट करने वाले ऐड पॉलिसी को अपडेट करने जा रहा है।
गूगल का यह अपडेट इस साल के अंत तक लागू हो जाएगा।गूगल का यह फैसला मिनेसोटा के मिनियापोलिस में जॉर्ज फ्लॉयड की हिरासत में मौत के बाद नस्लीय भेदभाव के खिलाफ भारी विरोध के बाद आया है।
लगभग एक साल पहले, अमेरिकी आवास और शहरी विकास विभाग (HUD) ने भेदभाव वाले आवासीय विज्ञापनों को बेचने का आरोप फेसबुक लगाया था और कहा था गूगल और ट्विटर को भी इस मामले पर ध्यान देना चाहिए।Google और Facebook एक साथ विश्व भर में इंटरनेट ऐड सेल्स के आधे से ज्यादा हिस्सेदार हैं।गूगल के प्रवक्ता एलिजा लावल ने कहा, ‘हम पिछले साल से इन मुद्दों पर HUD के साथ मिलकर काम कर रहे थे और हमारा हमारा इस वक्त की घटनाओं के प्रेरित नहीं है।गुरुवार को HUD ने एक प्रेस रिलीज जारी कर दूसरे ऑनलाइन ऐड सेलर्स को गूगल के एक्शन को प्रोत्साहित करने के लिए कहा है,वहीं, ट्विटर ने कहा कि अपडेट शेयर करने के लिए कोई पॉलिसी नहीं है।