एनएमटी को बढ़ावा दें: 6 महीने, एक साल और तीन साल के आधार पर बनाएं रणनीति…
डिजिटल पेमेंट, पब्लिक ट्रांसपोर्ट को लेकर जारी हुई एडवाइजरी…
लखनऊ/नई दिल्ली। कोरोना वायरस संकट के बीच अब अनलॉक की प्रक्रिया जारी है, इस बीच पब्लिक ट्रांसपोर्ट कुछ हद तक तो खोल दिया गया है। लेकिन अभी भी सख्ती बरती ही जा रही है कुछ राज्यों में बसें शुरू कर दी हैं, लेकिन मेट्रो और रेल जैसी सुविधाएं अभी बंद ही हैं।
इस बीच शुक्रवार को केंद्रीय शहरी मंत्रालय की ओर से सभी राज्यों, बड़े शहरों को एक एडवाइजरी जारी की है।
इस एडवाइजरी में 6 महीने, एक साल, तीन साल के आधार पर रणनीति तैयार करने को कहा गया है कि किस तरह अब इसे लागू करना होगा।
एडवाइजरी की बड़ी बातें…..
पांच किमी. से कम की यात्रा में नॉन मोटर वाले ट्रांसपोर्ट (NMT) को बढ़ावा दें। पब्लिक ट्रांसपोर्ट मिडिल क्लास के लिए जरूरी है, ऐसे में अभी जो कुछ खोला गया है वहां सैनिटाइजेशन और कोविड के नियमों का पालन करें। कैश का उपयोग कम करें, डिजिटल पेमेंट पर जोर दे। लॉकडाउन के बीच 90 फीसदी तक पब्लिक ट्रांसपोर्ट में कमी आई है। दुनिया के कई देशों ने एनएमटी डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा दिया है, इससे लोगों को बाहर निकलने में मदद मिलेगी। अब लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट को कम इस्तेमाल करेंगे और अपने वाहन से सफर करना चाहेंगे। कोरोना काल के बाद अब ग्रीन ट्रांसपोर्ट की ओर बढ़ना होगा, ताकि किसी तरह का संकट ना फैले।
गौरतलब है कि अभी देश में जिन राज्यों में बसों को चलाने की मंजूरी दी गई है। वहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया है, बसों में सवारी भी आम दिनों से काफी कम है। हालांकि, ये भी देखने को मिला है कि अभी लोग सफर करने से बच रहे हैं मजबूरी में ही किसी वाहन में सफर कर रहे हैं।
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,