लखनऊ द्वारा उक्त सूचना पर तत्काल क्षेत्रीय वन अधिकारी, लखनऊ रेंज को निर्देषित करते हुए वाहन को पकड़ने के निर्देष दिये गये…

लखनऊ द्वारा उक्त सूचना पर तत्काल क्षेत्रीय वन अधिकारी, लखनऊ रेंज को निर्देषित करते हुए वाहन को पकड़ने के निर्देष दिये गये…

लखनऊ 9 जून। प्रभागीय वनाधिकारी अवध वन प्रभाग, लखनऊ डा0 रवि कुमार सिंह ने बताया कि प्रातः लगभग 05ः00 बजे सूचना प्राप्त हुई कि एक पिकप वाहन संख्या-यूपी-30-टी-3580 जो हरदोई रोड की तरफ से आ रही है, उस पर अवैध रूप से जामुन प्रकाश्ठ लादकर लाया जा रहा है। उक्त प्रभागीय वनाधिकारी, अवध वन प्रभाग, लखनऊ द्वारा उक्त सूचना पर तत्काल क्षेत्रीय वन अधिकारी, लखनऊ रेंज को निर्देषित करते हुए वाहन को पकड़ने के निर्देष दिये गये। जिसके क्रम मंे लखनऊ रेंज के कर्मचारियों द्वारा प्रातः 05ः30 बजे हरदोई की तरफ से आ रहे पिकप को रोका गया व चेक किया गया जिस पर उक्त वाहन पर जामुन का अवैध प्रकाश्ठ लदा हुआ पाया गया। पिकप वाहन संख्या-यूपी-30-टी-3580 वनकर्मियों द्वारा अभिरक्षा में लेकर लखनऊ रेंज परिसर में खड़ा किया गया तथा उक्त वन अपराध में अभियुक्तों के विरूद्ध विभागीय वैधानिक कार्यवाही करते हुए रेंज केस इजरा किया गया।

“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट…