उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी “एक राजधानी -एक सचिवालय गैरसैण” की पक्षधर है तथा गैरसैण को अविलंब स्थाई राजधानी बनाने की मांग करती है…
रामनगर न्यूज़:उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी ने उत्तराखंड सरकार द्वारा गैरसैण को शीतकालीन राजधानी घोषित किए जाने को शहीदों तथा उत्तराखंड की जनता का अपमान बताया है।
तथा सरकार को चेतावनी दी है कि वह जनता की भावनाओं के साथ न खेलें ।प्रभात ध्यानी ने कहा कि उत्तराखंड की जनता प्रदेश में “एक राजधानी एक सचिवालय” की पक्षधर है तथा वह स्थल गैरसैण है ।इसके अलावा उत्तराखंड की जनता कहीं भी राजधानी को स्वीकार नहीं करेगी।
समीम दुर्रानी रामनगर नैनीताल उत्तराखंड…