जनपद से बाहर नही लगेगी मूल्यांकन में शिक्षकों की ड्यूटी…
रामनगर न्यूज़ :- राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व मण्डलीय मंत्री नवेंदु मठपाल के नेतृत्व में एक शिष्टमण्डल ने बोर्ड सचिव डॉ नीता तिवारी से वार्ता की।शिष्टमंडल द्वारा उनको 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन में सभी मूल्यांकन केंद्रों,परीक्षा केंद्रों पर कोरोना सुरक्षा के कड़े उपाय किये जाने,मूल्यांकन केंद्रों पर नियुक्तियां स्थानीय स्तर पर किये जाने,मूल्यांकन केंद्रों की संख्या बढ़ाये जाने,उपनियंत्रकों को तत्काल परीक्षक,अवमोचक नियुक्त करने का अधिकार दिए जाने,मूल्यांकन कार्य का भुगतान मूल्यांकन केंद्र पर ही अंतिम कार्यदिवस पर अवश्य किये जाने की मांग की।
बोर्ड सचिव डा तिवारी ने जानकारी दी कि पूर्व में जिले से बाहर नियुक्त परीक्षकों की ड्यूटी निरस्त कर दी गयी है अब जिले के भीतर पूर्व में नियुक्ति शिक्षक मूल्यांकन करेंगें इसके अलावा मूल्यांकन केंद्रों के उपनियंत्रकों को अधिकार दिया जा रहा है कि मूल्यांकन कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए वे स्थानीय स्तर से नियुक्ति कर सकते हैं।जिन शिक्षक शिक्षिकाओं को किसी भी प्रकार की परेशानी हो उनकी समस्या का निदान उपनियंत्रक के स्तर से अवश्य किया जाएगा।मूल्यांकन के पूर्व के बकाया भुगतान का बजट जारी कर दिया गया है भविष्य के लिए मुल्यांकन केन्द्र पर ही भुगतान हो पाए इस हेतु बजट की व्यवस्था की जा रही है।अगर पर्वतीय क्षेत्र में स्थित किसी मूल्यांकन केंद्र पर प्रातः साढ़े सात बजे से मूल्यांकन शुरू करने पर कोई समस्या होगी तो उपनियंत्रक से वार्ता कर उसका भी समाधान किया जाएगा।जो भी शिक्षक वर्तमान में कोरोना ड्यूटी कर रहे हैं वे भी मूल्यांकन के लिए कार्यमुक्त कर दिए जाएंगे।इस बाबत शासन स्तर से आदेशित किया जा चुका है। वार्ता के दौरान अपर सचिव बी एम एस रावत,नवीन पाठक,संयुक्त सचिव के के वाष्णेय मौजूद रहे ,शिष्ट मण्डल में नवेंदु मठपाल,शिवसिंह रावत,बालकृष्ण चंद,हितेश कुमार,जीतपाल कठैत,गिरीश मेंदोला मौजूद रहे
समीम दुर्रानी पत्रकार रामनगर नैनीताल…