कोविड-19 मास्क अभियान को लेकर खानापूर्ति करने में जुटे जिम्मेदार…

कोविड-19 मास्क अभियान को लेकर खानापूर्ति करने में जुटे जिम्मेदार…

दुकानों में ठीक तरह से नहीं हो पा रहा सोशल डिस्टेंस मास्क सैनिटाइजर की व्यवस्था नहीं…

मोहनलालगंज/लखनऊ मोहनलालगंज तहसील एसडीएम पल्लवी मिश्रा एसीपी मोहनलालगंज संजीव कुमार सिन्हा प्रभारी निरीक्षक जीडी शुक्ला ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाकर के मोहनलालगंज दुकानदारों पर मास्क का प्रयोग ना करने पर 15 दुकानदारों का चालान काट अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ लिया। लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है अगर बात कीजिए मोहनलालगंज बाजार की तो यहां पर सैकड़ों की संख्या में दुकानदार ऐसे हैं जो ना तो मास्क का प्रयोग करते हैं न ही उनकी दुकानों पर सेनीटाइजर का। हजारों की संख्या में से रोजाना ग्राहक आते हैं जो मास्क का प्रयोग नहीं करते इन सब के बावजूद भी मोहनलालगंज पुलिस पूरी तरह से मूकदर्शक बनी हुई है। जिम्मेदारी के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है। मोहनलालगंज के 15 दुकानदारों का चालान काट कर अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ कोई मोहनलालगंज के शासन से सीखे। जहाँ देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है वही कुछ जिम्मेदार अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ लेते हैं।

संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…