ठेला लगाकर अपनी रोजी-रोटी चलाने वालों से फल बेचने वालों से जबरन वसूलते हैं पैसे …

ठेला लगाकर अपनी रोजी-रोटी चलाने वालों से फल बेचने वालों से जबरन वसूलते हैं पैसे …

दबंगों द्वारा हर ठेले से 50 रुपये वसूलते हैं मना करने पर देते हैं मारने की धमकी…

पीजीआइ/लखनऊ वृंदावन प्लाजा के सामने फल और सब्जी के ठेलो से की जा रही है जबरन अवैध वसूली
पीजीआई पुलिस वृंदावन प्लाजा के सुपरवाइजर पर नहीं कर रही है कोई कार्रवाई
पीजीआई कोतवाली के अंतर्गत वृंदावन प्लाजा के सामने फल का ठेला लगाने वाला रविंद्र कुमार s/o कैलाश कुमार पता वक्तकोरी खेड़ा पोस्ट कुंडा जिला उन्नाव का रहने वाला है वृंदावन प्लाजा के सामने फल का ठेला लगाकर अपने बूढ़े मां बाप वह बच्चों का पेट पाल रहा है वहीं पर वृंदावन प्लाजा के सुपरवाइजर ने हर रोज जबरन पचास रूपय वसूलने का काम करता है जब पीड़ित ने विरोध किया तो वृंदावन प्याजा के सुपरवाइजर ने रविंदर को जान से मारने की धमकी दी दंबग ने दुकान पलटने की बात कहने लगा जब पीड़ित ने इसकी सूचना नजदीक की चौकी पर की तो वहीं के सेकंड चौकी इंचार्ज शहंशाह खान ने पीड़ित की शिकायत सुनते ही उल्टा पीड़ित को ही समझाने लगे कि तुम ज्यादा नेता मत बनो पीड़ित ने कहा कि इसमें नेता बनने की कौन सी बात है वह प्लाजा तो सालों से सीज किया गया है इतना सुनते ही चौकी इंचार्ज आग बबूला हो गए और उल्टा पीड़ित को ही उल्टी सीधी बात कहने के साथ ही गाली गलौज करने लगा।

संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…