तीन शातिर टप्पेबाजो को पुलिस ने माल के साथ किया गिरफ्तार…
इस गिरोह पर मुंबई दिल्ली उत्तर प्रदेश सहित कई जिलों में अपराधिक मामले दर्ज…
पीजीआई/लखनऊ पुलिस आयुक्त सुजीत पांडे द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने के अभियान में पीजीआई पुलिस को सोमवार को बड़ी सफलता मिली। पीजीआई पुलिस ने तीन शातिर टप्पेबाज को गिरफ्तार किया।
राशिद अहमद पुत्र जाहिद अली निवासी मुल्लनपुर थाना हदगाँव जनपद फतेहपुर, विजय प्रधान पुत्र श्यामलाल निवासी लोहानीपुर थाना मौरावाँ झनपद उन्नाव उम्र 32 वर्ष और शिवकमल पुत्र स्व राजाराम निवासी पिपरौली थाना पीजीआई उम्र 26 वर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस गिरोह पर मुंबई, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मुकदमे पहले से दर्ज हैं। पुलिस ने इन तीनों के पास से एक अदद सोना व 18,600 रू॰ नगद बरामद किए।
प्रभारी निरीक्षक केके मिश्र, उप निरीक्षक यशवन्त सिंह चौकी प्रभारी साऊथ सिटी, उप निरीक्षक अमित कुमार सिंह चौकी प्रभारी वृन्दावन, उप निरीक्षक अरविंद कुमार प्रभारी क्राईम टीम, हेड कांस्टेबल विमल कुमार क्राईम टीम, हेड कांस्टेबल रमाकान्त यादव, कांस्टेबल प्रवीण कुमार और कांस्टेबल विकास यादव क्राईम टीम थाना पीजीआई ने तीनों शातिर टप्पेबाज को गिरफ्तार किया।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…