देश में कोरोना के केस ढाई लाख के पार, पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा नए केस…
देश में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं।बीते 24 घंटे में देश में 9983 संक्रमण के नए मामले आए हैं जबकि 206 मरीजों की मौत हो चुकी है।स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि आज सुबह 9:00 बजे तक की जो स्थिति है,उस लिहाज से देश में 256611 संक्रमण के मामले अभी तक आ चुके हैं। हालांकि अच्छी बात यह है कि ठीक होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है और 124095 लोग अभी तक ठीक हो चुके हैं।सबसे चिंताजनक बात यह है कि देश में मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है पिछले 24 घंटे में 206 मरीजों की जान जा चुकी है और देश में कुल मौतों का आंकड़ा 7135 हो चुका है।बीते कुछ दिनों से रिकवरी रेट ही आकर 48.35 पर अटक गया है यानी ठीक होने वालों की तादाद भले ही बढ़ रही हो लेकिन उससे ज्यादा संक्रमण की संख्या बढ़ रही है यही वजह है कि रिकवरी रेट 50 फीसदी से ऊपर नहीं जा पा रहा है।
आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटे में 108048 सैंपल देशभर में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए टेस्ट किए गए हैं. अभी तक देश में 47 लाख 74434 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं जो कि बीते 2 दिन के मुकाबले कम हुए हैं।देश में सरकारी लेब के साथ ही प्राइवेट लैब को भी कोरोना सैंपल जांच करने की अनुमति है।
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट…