पारदर्शी तरीके से ई-लाटरी के जरिए नीलामी कराई गई…
इटावा/उत्तर प्रदेश-: अपर जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट सभागार में वित्तीय वर्ष 2020-21 लिए देशी शराब की फुटकर दुकानोें, बियर की फुटकर दुकानों का ई-लाटरी के माध्यम से पारदर्शी तरीके से आवंटन किया गया। जिले की देशी शराब, वियर की 9 दुकानें आवंटित की गई, जिन्हें व्यवस्थापन के लिए अपने पर्यवेक्षण में स्वच्छ एवं पारदर्शी तरीके से ई-लाटरी प्रक्रिया के माध्यम से नीलामी कराई गई।
एडीएम ने बताया कि ई-लाटरी के माध्यम से शराब की दुकानों का आवंटन किया जा रहा है, दुकानों के आवंटन में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके लिए पारदर्षिता का ध्यान रखा गया है। नीलामी की प्रक्रिया रेण्डमाइजेशन के माध्यम से प्रारभ्भ हुई इसके अंतर्गत देशी शराब की 8 दुकानों, बियर की 1 दुकान ई-लाटरी के माध्यम से आवंटित की गयीं। बियर की एक दुकान के लिए रनवेश कुमार द्वारा ही एक मात्र आवेदन किया गया जिसे उन्हें आवंटित किया गया। बैठक में आबकारी आयुक्त द्वारा नामित राजेन्द्र यादव, जिला आबकारी अधिकारी कमल शुक्ला, क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक अमित कुमार, शिवानी चौहान आदि मौजूद रहीं।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…