संभावित बाढ़ से सुरक्षा के दृष्टिगत तटबन्धों की सुरक्षा हेतु रेवली आदमपुर तटबन्ध के कि.मी. 15.500 के डाउन स्ट्रीम के कट भाग 8.52 लाख रूपये की लागत से कराये जा रहे…
सुरक्षात्मक कार्य का जायज़ा लिया-जिला अधिकारी बहराइच…
जिलाधिकारी ने रेवली आदमपुर तटबन्ध का निरीक्षण किया…
बहराइच जनपद में संभावित बाढ़ से सुरक्षा के दृष्टिगत तटबन्धों की सुरक्षा हेतु रेवली आदमपुर तटबन्ध के कि.मी. 15.500 के डाउन स्ट्रीम के कट भाग 8.52 लाख रूपये की लागत से कराये जा रहे सुरक्षात्मक कार्य का जायज़ा लिया। मौके पर मौजूद अधि.अभि. सरयू ड्रेनेज खण्ड-प्रथम बहराइच शोभित कुमार कुशवाहा ने बताया कि तटबन्ध के कट भाग के किनारे पर 150 मीटर लम्बाई में बैम्बू क्रेट (03 मी. गुणा 01 मी. गुणा 01 मी.) में सीमेन्ट की खाली बोरियों में आर.बी.एम./लोकल मिट्टी डालकर पैक करने का कार्य किया गया है। श्री कुशवाहा ने बताया कि सुरक्षात्मक कार्य पूर्ण हो गया है। जिससे रेलवे लाईन, रिंग बांध एवं फसल अनुसंधान केन्द्र घाघराघाट की सुरक्षा होगी। जिलाधिकारी श्री कुमार ने निर्देश दिया कि नियमित रूप से तटबन्ध की निगरानी करते रहें तथा संवेदनशील स्थानों एवं भागों पर विशेष सर्तकता बरती जाय।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट (प्रशिक्षु आईएएस) सूरज पटेल, उप जिलाधिकारी कैसरगंज बाबूराम, सीओ कैसरगंज डा. जे.डी. यादव, बीडीओ जरवल शोभाराम वर्मा, अधिशाषी अभियन्ता ड्रेनेज खण्ड शोभित कुशवाहा, सहायक अभियन्ता रमेश कुमार व बजरंग बहादुर पाल, अवर अभि. मोहित कुमार व अजय कुमार मौजूद रहे।
संवाददाता- कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट…