दस हजार इनामिया गैंगस्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार…
पीजीआई पुलिस ने गैंगस्टर की धाराओं में वांछित चल रहे गैंगस्टर को भेजा जेल…
पीजीआई/लखनऊ पी जी आई थाने की पुलिस स्थानीय थाने पर कई मुकदमो में वांछित चल रहा दस हजार के इनामिया शातिर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। पुलिस ने गिरफ्तार शातिर को गैंगेस्टर की धाराओं में कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।
पीजीआई प्रभारी के के मिश्रा ने गिरफ्तार शातिर की जानकारी देते हुए बताया कि पीजीआई थाना क्षेत्र व आसपास क्षेत्रो में गिरोह बनाकर जमीन व प्लॉट पर अवैध रूप से कब्जा करना, मारपीट करना व धमकी देना के मामले में एक वांछित शातिर को गिरफ्तार किया गया है ।इस गैंग का सरगना शंकर लाल यादव को पूर्व में जेल भेजा जा चुका गया है। गिरफ्तार अभियुक्त पर पीजीआई थाने पर कई मुकदमे दर्ज है जिस पर दस हजार के इनाम की घोषणा था गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुआ है। गिरफ्तार शातिर ने अपना परिचय अविनाश उर्फ चतुरी यादव पुत्र रामचंद्र यादव निवासी हरिकंशगढ़ी थाना मोहनलालगंज के रूप में दिया है। गिरफ्तार शातिर का गैंग से थाना क्षेत्र व आसपास क्षेत्रों में आतंक का अभिप्राय बन चुके थे जिन पर गैंगेस्टर की धाराओं में बढ़ोतरी कर जेल भेजा गया है।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…